अब सड़क किनारे बनी बेंच पर बैठते ही आपका फोन हो जाएगा चार्ज, देखें VIDEO

सोचिए क्या हो जब आप रोड के किनारे बेंच पर बैठ हो, जिस पर मोबाइल रखते ही बिना किसी तार या सॉकेट के आपका फोन चार्ज होने लगे, तो यकीनन आपको भी मजा आ जाएगा, लेकिन ऐसा असल में हो रहा है. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जो तरक्की के मामले में रोजाना एक कदम आगे बढ़ रहे हैं और इन्हीं वजहों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोई विज्ञान या तकनीक की वजह से आगे हैं, तो कोई देश तेल के कुओं की वजह से. वहीं कोई जंगलों की वजह से मशहूर है, तो कोई रेगिस्तान की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहा है. आज हम एक ऐसे ही देश से जुड़ा एक वीडियो लेकर आए हैं, जो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सड़क किनारे बनी बेंच पर फोन को चार्ज किया जा सकता है.

बेंच पर बैठते ही फोन चार्ज (Phone charge with solar power on bench)

दरअसल, अपनी तकनीकों की वजह से मशहूर चीन एक ऐसा देश बन गया है, जो टेक्नोलॉजी के मामले में दूसरे मुल्कों को पीछे छोड़ रहा है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में चीन से जुड़ा ऐसा ही अनोखा आविष्कार देखने को मिल रहा है, जो उसकी तकनीकी उन्नति को भी दर्शा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि, रोड के किनारे बनी कुछ बेंच सोलर पावर यानी सौर ऊर्जा से लैस हैं, जिसकी मदद से आप बेंच पर बैठकर अपना फोन चार्ज कर सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोलर पावर से फोन हो रहे चार्ज (Solar power charging phone bench China)

वीडियो में  रोड के किनारे बनी बेंच एक महिला बैठती नजर आती है. वो जैसे ही बैठती है, लाइट जल उठती है. इस दौरान वो साइड में बने एक छेद पर वो अपना फोन रख देती है. इस बीच फोन बिना किसी तार या सॉकेट के चार्ज होने लगता है. यही वजह है कि, इसे स्मार्ट सोलर पावर बेंच कहा जाता है. वायरलेस चार्जिंग का ये तरीका बेहद कमाल का है. देखा जाए तो ये उन चार्जर के साथ होता है जिन्हें सॉकेट से लगाना पड़ता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तीन दिन में इस वीडियो को एक लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी