प्लास्टिक की बस एक बोतल से बन जाएगा खूबसूरत चूड़ी बॉक्स, न होगा खर्चा और न ही टूटने का डर, लोगों को पसंद आ रहा ये वायरल हैक

महिला ने प्लास्टिक की बोतल को काटकर उससे एक स्मार्ट बैंगल बॉक्स तैयार किया है. इस जुगाड़ से आप बिना किसी खर्च के घर पर ही चूड़ियां रकने वाला डिब्बा बना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लास्टिक की बस एक बोतल से बन जाएगा खूबसूरत चूड़ी बॉक्स

महिलाओं को चूड़ियां पहनना बहुत पसंद होता है. चूड़ी श्रृंगार के सामान का एक अहम हिस्सा है. चूड़ी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. वक्त के साथ-साथ चूड़ियों की डिजाइन और स्टाइल भी बदलता जा रहा है. अब मार्केट में नई-नई डिजाइन की चूड़ियां और कंगन मिलते हैं. ऐसे में महिलाएं भी अब अपने मेकअप और आउटफिट के मैचिंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. फिर चाहे वो कोई पार्टी हो या घर की शादी. महिलाएं के हाथों की खूबसूरत चूड़ियां देखने लायक होती है. फिल्मों में तो चूड़ी और कंगन पर बहुत से गाने भी बन चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर चूड़ियों से जुड़ा एक हैक खूब वायरल हो रहा है. जो महिलाओं के लिए बहुत काम का लग रहा है.

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला ने प्लास्टिक की बोतल को काटकर उससे एक स्मार्ट बैंगल बॉक्स तैयार किया है. इस जुगाड़ से आप बिना किसी खर्च के घर पर ही चूड़ियां रकने वाला डिब्बा बना सकती हैं. वो भी बिना किसी मेहनत के. इस हैक के मुताबिक, आपको सिर्फ 1-2 प्लास्टिक की बोतलें लेनी हैं, जो आकार में लंबी और चौड़ी हों. अब एक कैंची की मदद से बोतल के दोनों सिरों को काट ले. ध्यान रखें कि बोतल को पूरी तरह से दो हिस्सों में न काटें, बल्कि बस इतना काटें कि बोतल खोलने पर वो एक पाउच की तरह दिखे. 

देखें Video:

Advertisement

अब इस बोतल में एक-एक करके चूड़ियां सीधी करके रखते जाएं. जब बोतल भर जाए तो कटे हिस्से को बंद करके ढक्कन लगा दें. इस तरह आप बिना किसी झंझट के अपनी सारी चूड़ियों को स्टोर करके एकसाथ रख सकते हैं और अलमारी में सुरक्षित भी रह सकती हैं. साथ ही चूड़ियों के टूटने का डर भी नहीं रहेगा. आप अपनी जरूरत के अनुसार जितनी चाहें उतनी बोतलों से ऐसे बॉक्स बना सकती हैं. और जब चाहें आसानी से चूड़ियां निकालकर पहन सकती हैं.

Advertisement

इस जुगाड़ को इंस्टाग्राम पर @manjucreativeworld12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 96 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ट्रैवल करने के लिए यह बहुत आइडिया है. दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार आइडिया. सबसे अच्छी बात यह है कि इन बोतलों का पुनः उपयोग किया जा सकता है, तथा इनमें कोई सूक्ष्म प्लास्टिक नहीं बनता!! बहुत बढ़िया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर में कहीं एक हिम तेंदुआ छिपा है, ढूंढ-ढूंढकर परेशान हुए लोग, सिर्फ 5% लोग ही दे पाए सही जवाब, आप भी करें ट्राई

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket
Topics mentioned in this article