बिल्डिंग में आग लगी थी, 2 बच्चियां उसमें फंसी हुई थी, ऐसे में इन 6 लोगों ने मिलकर जान बचाई

सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कुछ ऐसे वीडियोज़ रहते हैं, जो दिल को छू लेते हैं. आज भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सलाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आग लगी बिल्डिंग के अंदर फंसी थी 2 बच्चियां, 6 लोगों ने हीरो बनकर बचा ली जान

सोशल मीडिया (Social Media Viral video) पर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कुछ ऐसे वीडियोज़ रहते हैं, जो दिल को छू लेते हैं. आज भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सलाम किया है. दरअसल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी. ऐसे में कुछ साहसिक लोगों ने अपनी मेहनत और हिम्मत दो मासूमों की ज़िंदगी बचाई है. इनलोगों को सोशल मीडिया पर लोग बहुत दुआ दे रहे हैं.

आप भी इस वीडियो को देखें


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आग लगी इमारत में 6 लोग शामिल हुए हैं. इन 6 लोगों ने बड़ी हिम्मत के साथ 2 बच्चों की ज़िंदगी बचाई है. बिना किसी संसाधन के इन्होंने अपनी जान पर खेलकर इन्हें बचाया है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो इन्हें सुपरहीरो कह रहा है. 

इस वीडियो को Trending in China नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इन 6 लोगों के लिए अच्छे कमेंट्स किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली के खत्म होने के बाद अब कैसा है Vrindavan और ब्रज का हाल? | NDTV India