भाई-बहन का रिश्ता कितना प्यारा होता है, ये तो सभी जानते हैं. इस रिश्ते में नोंकझोंक और प्यार दोनों बराबर होता है. लेकिन, हाल ही में एक भाई ने अपनी बहन के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छा गया है और अब हर कोई उसे अपना भाई बनाना चाहता है. दरअसल, इस भाई ने अपनी बहन को एक ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसके बाद हर लड़की यहां तक की लड़के भी उसे अपना भाई बनाना चाहते हैं. इस शख्स का नाम अजय करीर है, जिसने 4 जनवरी को ट्विटर पर नए मैकबुक लैपटॉप की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘मेरी बहन का लैपटॉप टूट गया था, तो मैंने दो महीने तक पैसे जोड़े और अब मैं से सरप्राइज करने जा रहा हूं.' इस ट्वीट को शेयर करते ही ट्विटर पर जैसे ट्वीट्स की बाढ़ आ गई हो और हर लड़की अजय को अपना भाई बनाना चाहता है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि प्लीज इस ट्वीट को डिलीट कर दीजिए नहीं तो मेरी हन देख लेगी.
अजय का यही ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिसपर अबतक 9 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और ढेर सारे कमेंट्स भी आ चुके हैं. हर कोई अपने ट्वीट में यही लिख रहा है- क्या मेरे भी भाई बनोगे ?