फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती दिखी Shweta, वायरल होने के बाद शख्स ने बना डाला उस पर गाना - देखें Video

अब म्यूजीशियन मयूर जुमानी (Musician Mayur Jumani) ने श्वेता जूम कॉल (#Shweta Zoom Call)  को एक नया ट्विस्ट देते हुए मस्त सा गाना बना डाला है. जिसे मयूर जुमानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती दिखी Shweta, वायरल होने के बाद शख्स ने बना डाला उस पर गाना - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां लड़की ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई (Woman Forgets To Turn Off Mic On Group Call) और वो फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती रही. लड़की का नाम श्वेता है, जो अपनी दोस्त राधिका से बात कर रही थी. किसी ने उन दोनों की बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसके बाद से ही #Shweta ट्विटर पर कई घंटों तक टॉप ट्रेंड किया.

श्वेता अपने साथियों के साथ Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई थी. वो अपनी दोस्त के साथ एक अन्य दोस्त के बारे में अंतरंग बातें कर रही थी, जिसे ग्रुप कॉल में मौजूद साथियों ने सुन लिया. कई साथी चिल्लाए, 'श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है.' लेकिन वो अपनी दोस्त के साथ बातचीत करने में बिजी रही. जल्द ही, ट्विटर यूजर्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Shweta टॉप ट्रेंड करने लगीं.

देखें Video: 

वहीं, अब म्यूजीशियन मयूर जुमानी (Musician Mayur Jumani) ने श्वेता जूम कॉल (#Shweta Zoom Call)  को एक नया ट्विस्ट देते हुए मस्त सा गाना बना डाला है. जिसे मयूर जुमानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कल से इसके लिए बहुत से लोगों ने रिक्वेस्ट कर डाली है.' जुमानी का श्वेता योर माइक इज ऑन (#ShwetaYourMicIsOn) गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. जिस तर अबतक लोगों ने यशराज मुखाटे के पावरी सॉन्ग को खूब पसंद किया उसी तरह अब लोग मयूर जुमानी के इस श्वेता योर माइक इज ऑन को भी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कबसे वेट कर रहे थे फाइनली सॉन्ग आ ही गया.'

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण का लिए नोट तो भेजा है लेकिन उसकी मांग कमजोर क्यों है?