शतक मारकर शुभमन गिल ने जीत लिया सबका दिल, लोगों ने कहा- अब तो इसे King ही कहेंगे!

इस मैच में शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली. 129 रनों की पारी खेलकर शुभमन ने क्रिकेट की दुनिया में शुभ संकेत दे दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

अभी देश में आईपीएल चल रहा है. ऐसे में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, मगर बात जब युवा बैटर शुभमन गिल की आती है, तो क्रिकेट के फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली. 129 रनों की पारी खेलकर शुभमन ने क्रिकेट की दुनिया में शुभ संकेत दे दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर बनाया है. ये आईपीएल में शुभमन का तीसरा शतक है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल ट्रेंड कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन क्या लिख रहे हैं.

इस वीडियो को देखिए

गिल को ऑरेंज कैप मिल गया है

क्रिकेट को अलग लेवल पर लेकर जा रहा है गिल

Advertisement

बस शतक चाहिए

Advertisement

बहुत गेम है इसमें

Advertisement

शुभमन गिल ने IPL के इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म रखा है. अपनी बल्लेबाजी से मुंबई के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. देखा जाए तो गिल ने इस मुकाबले में अपना सीजन का तीसरा शतक सिर्फ 50 गेंदों में ही पूरा कर लिया. शुभमन गिल के बल्ले से 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. वैसे गिल अगर इस तरह से प्रदर्शन करते रहें तो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Atal Ganga Geet कार्यक्रम में Kumar Vishvas ने PM Modi को लेकर कही ये बात, Video Viral | NDTV India