जंगल का राजा बना शिकार: शेर और ब्लैक मांबा की टक्कर में पलटा खेल

वीडियो में शेर और दुनिया के सबसे जहरीले सांप ब्लैक मांबा के बीच हुई भिड़ंत ने लोगों को चौंका दिया है. शेर ने सांप से शिकार छीनने की कोशिश की, लेकिन आखिर में जो हुआ वो चौंकाने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, अगले ही पल जंगल के राजा की हो गई हवा टाइट

Viral Wildlife Video: जंगल के राजा शेर की ताकत और दबदबा सभी जानते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वायरल वीडियो ने इस धारणा को चुनौती दी है. वीडियो में शेर और ब्लैक मांबा के बीच हुई भिड़ंत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक मांबा ने एक पक्षी का शिकार किया है, तभी वहां एक शेर आ धमकता है और सांप से उसका शिकार छीनने की कोशिश करने लगता है, लेकिन ब्लैक मांबा तुरंत फाइटिंग मोड में आ जाता है और शेर पर हमला कर देता है. दोनों के बीच खींचतान शुरू हो जाती है, लेकिन आखिर में शेर को ही पीछे हटना पड़ता है.

यहां देखें वीडियो

शेर और ब्लैक मांबा की टक्कर (lion vs black mamba)

यूं तो ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. इसकी फुर्ती और जहर की ताकत किसी भी बड़े शिकारी को मात देने में सक्षम है. वहीं, शेर की ताकत और साहस भी किसी से कम नहीं है, लेकिन इस वीडियो में शेर को पीछे हटते देखना लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान नजर हैं, क्योंकि इस लड़ाई में ऐसा कुछ होगा इसकी किसी ने कभी कोई उम्मीद नहीं की थी.

जंगल में पलटा खेल (lion snake fight)

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल PaintedDog पर शेयर किया गया है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "शेर ने पीछे हटकर समझदारी दिखाई." वहीं, दूसरे ने कहा, "शेर का इस तरह पीछे हटना उम्मीद से परे था." तीसरे यूजर ने लिखा,"ये सारे खेल जंगल में शिकार के लिए खेले जाते हैं और कुछ नहीं." 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir