शिकार करने आए खूंखार तेंदुए को कुत्ते ने खदेड़ा, रौद्र रूप देख उल्टे पैर भागा शिकारी

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक तेंदुए को दबे पांव अपने शिकार के पास जाते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कुत्ते का शिकार करने पहुंचा था खूंखार तेंदुआ, अगले ही पल पलट गई बाजी, वीडियो हुआ वायरल

जब कभी जंगली खूंखार जानवर के सामने कोई जीव-जंतु गलती से पहुंच जाते हैं, तो उनका बच पाना नामुमकिन ही होता है और जब शिकारी खुद तेंदुआ हो तो शिकार का क्या होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक तेंदुए को दबे पांव अपने शिकार के पास जाते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. वीडियो में तेंदुए को कुत्ते से डर कर भागते हुए देखा जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

कई बार कुछ ऐसे वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक अवाक रह गई है. यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर से लगे ग्रामीण इलाके राहुरी का बताया जा रहा है, जहां घर के दरवाजे के बाहर सो रहे कुत्ते को देखा जा सकता है. इस बीच वहां एक खूंखार तेंदुआ पहुंच जाता है, जो कुत्ते के शिकारी की तैयारी में रहता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दबे पांव तेंदुआ, कुत्ते के पास पहुंच ही रहा होता है कि, कुत्ता तुरंत एक्शन में आ जाता है और जोर-जोर से भौंकते हुए तेंदुए की हालत खराब कर देता है. इस बीच तेंदुए को कुत्ते से डरकर उल्टे पैर भागते हुए देखा जा सकता है. कुछ लोगों को तो यह वाकया इतना हटकर लगा कि, उन्होंने तो इस पर मीम्स तक बना डाले.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, 'महाराष्ट्र के अहमदनगर से लगे राहुरी तालुका के ग्रामीण इलाके में घुसे तेंदुए को कुत्ते ने डराकर भगाया.' इसी साल 28 जून को शेयर किए गए है इस 54 सेकंड के वीडियो को अब तक 526.8K लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
 

Advertisement

ये भी देखें- Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला