Video: पैकिंग के समय स्टाइल मारना पड़ा भारी, हवा में उड़ी गरमा गर्म चाय

Viral Video: इंटरनेट पर हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर को बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज में चाय को प्लास्टिक के थैले में पैक करते देखा जा रहा है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Tea Seller Viral Video: चाय के शौकीन तो आपने बहुत देखें होंगे, लेकिन कुछ लोग चाय पिलाने के भी शौकीन होते हैं. अक्सर गली-मोहल्लों में सड़क किनारे मिलने वाली चाय की चुस्की लोगों का दिन बना देती है. ठंड के मौसम में तो चाय की और भी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में कई लोग प्लास्टिक के थैले में चाय पैक करवाते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज में चाय को प्लास्टिक के थैले में पैक करते देखा जा रहा है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर अनोखे अंदाज में चाय बेचते और पैक करते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, कैसे चाय बेचने वाला एक शख्स ग्राहक के लिए गरमा गर्म चाय को प्लास्टिक के एक थैले में पैक कर रहा होता है, तभी चाय के गर्म होने के कारण प्लास्टिक फट जाती है और हवा में वहां मौजूद सबके ऊपर गिर जाती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हवा में गिरती इस चाय से स्ट्रीट वेंडर भी बुरी तरह झुलस जाता है. वीडियो में आगे शख्स अपने चेहरे को एक कपड़े से पोंछता नजर आता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये कौन सा तरीका है चाय बेचने का...आगे से सावधान रहें. बड़े हादसे को दावत देने जैसा है.' 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar