अचानक पहाड़ से नीचे गिरी कार, ड्राइवर का हाल देख कांप उठेगा कलेजा, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

वीडियो में एक कार को आप अचानक से आउट ऑफ कंट्रोल होते देखेंगे. कार के खाई में गिरते इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी धड़कनें तेज हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सभी जानते हैं कि, पहाड़ी रास्ते बेहद खतरनाक होते हैं, जिन पर गाड़ी चलाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. इन रास्तों पर चप्पे-चप्पे पर रिस्क होता है और ये डर तब और अधिक बढ़ जाता है जब आप नए ड्राइवर हों, क्योंकि आपकी एक जरा सी चूक आप पर भारी पड़ सकती है. कई बार हैवी ड्राइवर भी पहाड़ी इलाकों में हादसों का शिकार हो जाते हैं, इसलिए हो सके तो इन रास्तों पर पूरा ध्यान दे. इन दिनों ऐसे ही पहाड़ी रास्तों का एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.

वीडियो में एक कार को आप अचानक से आउट ऑफ कंट्रोल होते देखेंगे. कार के खाई में गिरते इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी धड़कनें तेज हो जाएंगी. वीडियो में दो लोग पीछे से कार को धक्का मारने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन ड्राइवर कार को नहीं संभाल पाता और अचानक ही गाड़ी बेलगाम होकर नीचे खाई में गिर जाती है. इस बीच ड्राइवर भी कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाता है. 

यहां देखें वीडियो

X पर इस वीडियो को @Prateek34381357 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यह इंस्टिंक्ट था या लक.' महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 68 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'कोई और तो नहीं था कार के अंदर, क्या तुम कंफर्म कर सकते हो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'किस्मत वाला है कि जिंदा बच गया. वो अपने लकी स्टार्स गिन रहा होगा. लाइफटाइम रोड टैक्स खाई में गया.'

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla