प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़का प्लेटफॉर्म छोड़ रही ट्रेन में बैठे एक यात्री का मोबाइल खिड़की से झपट्टा मारकर गोली हो जाता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

सफर....ट्रेन का हो या फिर बस का, यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा कैसे करनी है, इसे लेकर ज्यादातर लोग सतर्क रहते हैं और जहां नजर हटी वहीं दुर्घटना घटने के चांसेस बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बात का उदाहरण देता एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिससे लोग सीख ले रहे हैं. यूं तो अक्सर पब्लिक प्लेस और यात्रा के दौरान जगह-जगह जेबकतरों और चोरों से सावधान रहने की अनाउंसमेंट होती रहती है, लेकिन बावजूद इसके कई बार जरा सी लापरवाही आपका भारी नुकसान करा देती है, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर भाग गया लड़का (Mobile Snatching Viral Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़का प्लेटफॉर्म छोड़ रही ट्रेन में बैठे एक यात्री का मोबाइल खिड़की से झपट्टा मारकर गोली हो जाता है. महज 6 सेकंड के इस वीडियो को देखकर अब लोग रेलवे सुरक्षा बल से स्टेशन पर कड़ाई की मांग कर रहे हैं, ताकि मोबाइल स्नैचिंग के मामले रोके जा सकें. हालांकि, इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि यह क्लिप आखिर कब और किस स्टेशन का है. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के बाद भी सतर्क रहना कितना जरूरी है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Mobile Chinne Ka Video)

माइक्रब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 47 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'यहां कैमरापर्सन कौन है, वह इस घटना को होने से रोक सकता था.' वहीं दूसरे यूजर ने कुछ यूजर्स ने यात्रियों को सलाह दी कि स्टेशन पर ज्यादा चौकन्ना रहना चाहिए.

Advertisement

ये Video भी देखें: