महिला के हाथ की उंगली के आर-पार हुई सिलाई मशीन की सुई, डॉक्टर के इलाज का तरीका देख लोग बोले- ये थोड़ा कैजुअल है

इंस्टाग्राम पर वायरल इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के हाथ की उंगली में सिलाई मशीन की सुई आर-पार हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला के हाथों की उंगली के आर-पार सिलाई मशीन की सुई, देखें वीडियो

मशीन हमारा काम आसान जरूर करती है, लेकिन उसे ऑपरेट करने वाले की जरूरत होती है. मशीन घंटों का काम मिनटों में तो कर देती है, लेकिन जरा सी असावधानी नई मुसीबत का सबब बन जाती है. एलर्ट रहने के बाद भी कई बार मशीनों में कुछ न कुछ समस्या आ जाती है और उसे ऑपरेट करने वाला इंसान हादसे का शिकार हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. समान हादसे के शिकार हुए अन्य यूजर्स की प्रतिक्रिया भी इस वीडियो पर देखने को मिल रही है.

गजब: MP के सतना में हुई 21 साल के तोते की सर्जरी, 98 ग्राम के 'बेटू' का 2 घंटे चला ऑपरेशन, ऐसे निकाला 20g का ट्यूमर

आर-पार हुई सुई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि सिलाई मशीन की सुई एक महिला के हाथों की उंगली के आर-पार हो चुकी है. वीडियो इंदौर के खजराना के किसी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. जहां महिला अपना इलाज करवाने पहुंची है. सिलाई करते वक्त सुई महिला के उंगली के आर-पार हो गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर सर्जिकल कैंची की मदद से झट से सुई महिला की उंगली से निकाल लेते हैं. सुई निकालने के बाद महिला की उंगली से खून निकलने लगता है जिस पर डॉक्टर टिशू रख देते हैं. महिला सुई निकलने के बाद भी दर्द से कराहती रहती है, जिस पर डॉक्टर दिलासा देते हुए कहते हैं कि, बेटा बस हो गया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

उंगली के आर पार हुई सुई निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख 79 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को अब तक देखा है. करीब 1.5 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 5.5 हजार लोगों के साथ शेयर किया है.

Advertisement

गजब: किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है इस शोकसभा की कहानी, मरे हुए शख्स को जिंदा देख लोगों की निकल गईं चीखें

Advertisement

वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं जिसमें समान हादसे का शिकार हुए लोगों ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे भी ऐसे ही सुई लगी थी सिलाई करते समय." दूसरे यूजर ने लिखा, "इससे भी भयानक मेरे हाथ में फंसा था, दो महीने में ठीक हुआ था."

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Farmers Protest: Rakesh Tikait Aligarh Police को चकमा देकर भाग निकले