Viral Video: चलती स्कूटी पर 'दारूबाजी' पड़ी महंगी, पीने के चक्कर में जमीन पर औंधे मुंह गिरे लड़का-लड़की

Girl Stunt Shocking Video: हाल ही वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटी सवार लड़की गाड़ी चलाते हुए दारू पीने की कोशिश में धराशायी होती नजर आ रही है. इस दौरान स्कूटी पर एक और शख्स सवार रहता है, जो एक हाथ में दारू का ग्लास और दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा होता है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
चलती स्कूटी पर लड़की ने जैसे ही दिया पोज, दिखा खौफनाक मंजर

Girl And Boy Drink Alcohol While Performing Stunts On Scooty: बहुत से लोग शराब पीने (drinking alcohol) के शौकीन होते हैं. यूं तो इसकी लत सेहत (health) और सामाजिक जीवन (social life) दोनों के लिए ही बेहद खराब है, बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से इसका सेवन करते हैं. अक्सर कुछ लोग दारू पीने के बाद गदर मचाते नजर आते हैं, जिनके वीडियोज (girl stunt video) आए दिन सोशल मीडिया (social media) पर देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़की गाड़ी (girl riding a scooty) चलाते हुए पीछे बैठे शख्स के साथ-साथ दारू पानी की कोशिश करते नजर आ रही है. वीडियो में आगे ही पल जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

यहां देखें वीडियो

स्कूटी सवार लड़की (video of girl riding scooty) का यह वीडियो इंटरनेट (Internet) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. वीडियो में एक स्कूटी पर एक लड़की (girl on a moving vehicle) और एक शख्स सवार नजर आ रहे हैं. इस दौरान चलती गाड़ी पर शख्स हाथ में जाम लिए लड़की (girl scooty accident video) के साथ पोज दे रहा होता है, तभी अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. वीडियो में लड़की गाड़ी चलाते हुए दारु पीने (drink alcohol while driving) की कोशिश में धराशायी होती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की बड़ी स्पीड में सड़क पर स्कूटी दौड़ाती नजर आ रही है. इस दौरान पीछे बैठा शख्स हाथ में दारू का ग्लास पकड़े नजर आ रहा होता है, तभी लड़की गर्दन घुमाकर पोज देने लगती और अगले ही पल स्कूटी सवार दोनों लोग एक खड़ी कार में जा घुसते हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, स्कूटी चलाती लड़की के पीछे बैठा शख्स यह वीडियो बना रहा होगा, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो (hair raising video) को @uecaiu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 3 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 24 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. दारू के इस दिखावे वाले स्टंट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'दारूबाजी के चक्कर में फिर उड़ चली ''पापा की परी''. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर गुस्सा जताया है, तो कुछ ने हंसी उड़ाई है.

Advertisement

"तुम लोग यहीं रहते हो?": मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखकर हंसते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?