फंगस लगी सड़ी-गली स्ट्रॉबेरी को धोकर दोबारा पैक करके बेच रहे फूड वेंडर, खरीदने से पहले देख लें ये वीडियो

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दुकानदार फंगस लगे, सड़े-गले और गंदे स्ट्रॉबेरी को धोकर फिर से पैक कर बेचने की तैयारी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़ी-गली फंगस लगी स्ट्रॉबेरी को दोबारा पैक कर बेचा जा रहा है

Strawberries With Fungus Being Allegedly Repackaged For Sale: अगर आप बाजार से स्ट्रॉबेरी खरीदते हैं, तो अगली बार ध्यान देना जरूरी है. हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि फंगस लगी और सड़ी हुई स्ट्रॉबेरी को फिर से पैक कर दुकानों में बेचा जा रहा है. यह खुलासा होने के बाद उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ गई है और खाद्य सुरक्षा से जुड़े कई सवाल खड़े हो गए हैं. यकीन न हो तो वायरल हो रहा यह चौंका देने वाला वीडियो देख लीजिए.  

नए पैकेट में बेची जा रही है सड़ी हुई स्ट्रॉबेरी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ विक्रेता सड़ी हुई स्ट्रॉबेरी को साफ करके दोबारा पैक कर रहे हैं ताकि उन्हें ताजे फलों के रूप में बेचा जा सके. इन स्ट्रॉबेरी पर फंगस और सड़न के स्पष्ट संकेत देखे गए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बाजार में बेचा जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है. खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि, इस तरह के खराब फलों का सेवन करने से फूड पॉइजनिंग, पेट में संक्रमण और अन्य बीमारियां हो सकती हैं. फंगस युक्त फलों में कई तरह के टॉक्सिन होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने अपनी राय रखते हुए खाद्य विभाग से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उपभोक्ताओं ने सवाल उठाया कि आखिर बाजारों में बेचे जा रहे फलों की क्वालिटी की जांच कौन कर रहा है? कुछ यूजर्स ने इसे 'धोखा' करार दिया, तो कुछ ने इसे 'स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़' बताया. लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों पर सख्त नियम बनाए जाएं और दोषियों पर कार्रवाई हो.  

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

क्या करें उपभोक्ता? 

  • स्ट्रॉबेरी खरीदते समय ध्यान दें कि उन पर कोई सफेद या हरी फंगस न हो.  
  • बहुत ज्यादा सस्ती स्ट्रॉबेरी से बचें, क्योंकि वे खराब हो सकती हैं. 
  • फलों को हमेशा अच्छे से धोकर ही खाएं.  
  • किसी भी संदिग्ध फल या पैकेजिंग को खाद्य विभाग को रिपोर्ट करें.  

खाद्य विभाग कर रहा जांच  

इस मामले के सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. सरकार का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और सड़े-गले फल बेचने वालों पर सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी. वायरल हो रहा यह मामला एक बार फिर से दिखाता है कि बाजार में बेचे जा रहे खाद्य उत्पादों की क्वालिटी को लेकर सतर्क रहने की कितनी जरूरत है. उपभोक्ताओं को हमेशा ताजा और अच्छी गुणवत्ता वाले फल खरीदने चाहिए और किसी भी संदिग्ध चीज की तुरंत शिकायत करनी चाहिए.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Myanmar में देर रात फिर भूकंप, Kunal Kamra को अंतरिम जमानत | Earthquake Bangkok