चलती ट्रेन के साथ दौड़ता ठेला, गाड़ी के अंदर पानी की बोतलें फेंकते..शख्स की हरकत को देख लोगों ने लगाई क्लास

रेलवे ट्रैक पर धीमी गति से चलती ट्रेन के साथ पानी का ठेला भी दौड़ता दिखा. शख्स ने ठेले से पानी की बोतलों के पैक ट्रेन में फेंकते हुए ऐसा नजारा पेश किया, जो शायद ही पहले देखा गया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन के साथ दौड़ता ठेला, गाड़ी के अंदर पानी की बोतलें फेंकते..शख्स की हरकत को देख लोगों ने लगाई क्लास
शख्स की इस हरकत को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- स्टंटबाजी के चक्कर में कहीं लेने के देने न पड़ जाए

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन के साथ-साथ एक ठेला भी दौड़ता  नजर आ रहा है. यह नजारा रेलवे प्लेटफॉर्म के पास देखने को मिला, जहां ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी और उसके साथ ही कुछ लोग ठेले को लेकर चलते नजर आ रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एक कोच के दरवाजे के पास कुछ लोग पानी की बोतलों से भरे एक ठेले को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक शख्स ठेले पर चढ़कर चलते-चलते पानी की बोतलों के पैक ट्रेन के अंदर फेंक रहा है. यह पूरी प्रक्रिया इतनी कुशलता से की जा रही है कि बोतलें सीधे अंदर गिर रही हैं और यात्री उन्हें आसानी से पकड़ रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो

वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल  

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ शेयर करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने इस नजारे को देखकर हैरानी जताई, तो कुछ ने इसे भारतीय जुगाड़ का एक और बेहतरीन उदाहरण बताया. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. भले ही यह वीडियो देखने में दिलचस्प लगे, लेकिन यह तरीका सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है. चलती ट्रेन के साथ इस तरह से ठेले को दौड़ाना और उस पर खड़े होकर बोतलें फेंकना जोखिम भरा हो सकता है. रेलवे नियमों के अनुसार, प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह दुर्घटना का कारण बन सकती है.  

लोगों की प्रतिक्रियाएं 

इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे एक "देसी डिलीवरी सिस्टम" बताया, तो कुछ ने कहा कि यह रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है. वहीं, कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह तरीका रेलवे द्वारा अधिकृत है या फिर यह सिर्फ एक अनौपचारिक व्यवस्था है? इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, यह तरीका जितना अनोखा और दिलचस्प दिखता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @kattappa_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा,  ये सब इंडिया में ही हो सकता है, क्या गजब का टैलेंट है. तीसरे यूजर ने लिखा, सुपर टैलेंट है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Baramulla में मारे गए Terrorists के पास क्या-क्या मिला? | Jammu Kashmir