पानी के शैतान ने Zoo कीपर पर बोला हमला, कमजोर दिल वाले न देखें Video

Crocodile Attack On Zoo Keeper: हाल ही में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ एक शख्स पर जानलेवा हमला बोल देता है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मगरमच्छ ने शख्स पर किया हमला

Magarmach Ka Viral Video: मगरमच्छ को यूं ही पानी का शैतान नहीं कहा जाता. अपने इलाके में पाकर वह बड़े से बड़े सूरमाओं की हालत खराब कर देता है. अपने इलाके में वह तेज-तर्रार जंगली जानवरों का भी पलभर में काम तमाम कर देता है. जंगल के खतरनाक से खतरनाक जानवरों में पानी के इस शैतान का खौफ देखते ही बनता है. इंसान तो इंसान जानवर भी अपनी जान की सलामती के लिए पानी के इस शैतान से जितनी दूर बन सके बनाते हैं. हाल ही में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की हालत खराब कर रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ जू कीपर पर हमला बोलते नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कीचड़ में सना मगरमच्छ पहले शांति से अपनी जगह बैठा रहता है, लेकिन अगले ही पल वो जो करता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो को पहली नजर में देखने पर शायद आपको कीचड़ में सना छिपा खूंखार मगरमच्छ दिखाई न दे, लेकिन ध्यान से देखने पर आप पानी में छिपे इस शैतान को पहचान जाएंगे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कीचड़ में सने मगरमच्छ के सामने एक शख्स खड़ा है, जो उसकी मूवमेंट को कैप्चर कर रहा है, लेकिन इसी बीच गुस्से से तिलमिलाता मगरमच्छ अचानक वीडियो बना रहे शख्स पर हमला बोल देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 1 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 49 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

सलमान खान ने फिल्मफेयर अवार्ड में परफॉर्म करने से कर दिया था मना, जानिए क्या थी वजह?

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'