शेर के साथ सेल्फी लेने उनके बीच पहुंच गया शख्स, बनाया ऐसा भेष कि जंगल का राजा भी हो गया कंफ्यूज, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर

आज कल इंटरनेट पर वायरल वीडियो बहुत तेजी से लोगों तक पहुंच जाते हैं. इन वीडियो में लोगों की अजीबोग़रीब हरकतें कभी हमें गुदगुदा जाती है, तो कभी उन्हीं के लिए मुसीबत बन जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेरों के झुंड में दिखा अजीबोग़रीब नजारा, सेल्फ़ी स्टिक लिए नजर आया शेर

Taking Selfie With Group of Lions : सोशल मीडिया पर डेली कई वीडियो शेयर किये जाते हैं. ये वीडियो कई तरह के होते है और इन्हें दुनिया के अलग-अलग कोनों से शेयर किया जाता है. शेयर किए जाने वाले इन वीडियो में कुछ बेहद अतरंगी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक व्यक्ति शेरों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में शेर की तरह दिखने वाले कपड़े पहनकर उनके बीच पहुंच जाता है और शेरों के साथ फोटो खींचने लगता है.

ये कैसा शेर

इस वीडियो में एक व्यक्ति शेरों के जैसे दिखने वाले कपड़े पहनकर उनके बीच सेल्फी लेने पहुंच जाता है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को हंसी आ रही है और कुछ लोग उस व्यक्ति की बुद्धिमानी पर सवाल उठा रहे है. यह एक तरह से काफी खतरनाक भी हो सकता था, क्योंकि शेर जंगली जानवर होते हैं और उनका रिएक्शन हमेशा अनप्रिडिक्टेबल होता है, फिर भी जिस व्यक्ति ने यह किया, उसने अपनी हिम्मत और थोड़ी सी बेवकूफी का इस्तेमाल किया, जिससे एक ऐसी स्थिति बनी, जो लोगों के लिए इंटरटेनमेंट का कारण बन गई.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

किसी को आई हंसी, किसी को आया गुस्सा

यह वीडियो कहां का है यह बताना तो मुश्किल है, लेकिन इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mohit_rajasthan_churu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर बहुत से लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग उस व्यक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, "भाई की हिम्मत को सैल्यूट है." एक अन्य यूजर ने लिखा है," अब कोई नहीं बोलेगा फॉरेनर नॉट फॉर बिगिनर्स". इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, क्योंकि लोग न सिर्फ इस तरह की अजीब घटनाओं को देखना पसंद करते हैं, बल्कि यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वह व्यक्ति वास्तव में बिना किसी नुकसान के शेरों के बीच सेल्फी लेने में सफल हो सका. यह वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों को खूब गुदगुदा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron