Bikes Running On The Railway Track Bridge: MP अजब है, सबसे गजब है...ये कहावत एक बार फिर सही साबित हुई है. मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोगों ने रेलवे ट्रैक को ही अपना हाईवे बना लिया और जान जोखिम में डालते हुए चंबल नहर के ऊपर बनी नैरोगेज रेलवे लाइन से अपनी बाइकों को निकालते नजर आए.
रेलवे ट्रैक पर दौड़ी बाइकें (bike on railway track)
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को श्योपुर के सलापुरा पुलिया पर लंबा जाम लग गया था. यह जाम बिजली और पानी की समस्या को लेकर आदिवासी समुदाय द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण लगा था. जाम इतना भयंकर था कि लोगों को रास्ता पार करना मुश्किल हो गया. ऐसे में लोगों ने एक खतरनाक वैकल्पिक रास्ता अपनाया नैरोगेज रेलवे ट्रैक. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, चंबल नहर के ऊपर बनी रेलवे लाइन पर एक के बाद एक सैकड़ों बाइक सवार अपनी बाइकों को ट्रैक पर चलाते हुए नजर आ रहे है. नीचे गहरी नहर और ऊपर से पतली रेलवे पटरी...ज़रा सी चूक सीधी मौत को बुलावा दे सकती थी, लेकिन लोगों को न तो ट्रेन का डर था और न ही खुद की जान की परवाह.
ट्रेन की पटरी पर मोटरसाइकिल वाली रेल का रेला (Sheopur bike stunt)
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले एक युवक ने देखा कि ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही, तो उसने अपनी बाइक पटरी से निकाल दी. इसके बाद अन्य लोगों ने भी उसका अनुसरण करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में करीब 200 से ज्यादा बाइकें उस ट्रैक से निकल गईं. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान न तो कोई पुलिसकर्मी वहां नजर आया और न ही प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक की गई.
श्योपुर में अजब नज़ारा (railway track turned road)
लोगों की यह लापरवाही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. नेटिज़न्स प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि अगर सड़क पर जाम था, तो वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अगर कोई हादसा होता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता? इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि यह भी दिखाया कि थोड़ी सी असुविधा में लोग किस हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा