Virat की बैटिंग देख जोश से भरे शेख, स्टेडियम में भोजपुरी सॉन्ग 'तू लगावेलू जब लिपस्टिक' पर किया जमकर डांस

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की बैटिंग पर प्यार लुटाते हुए स्टेडियम में शेखों ने जमकर डांस किया है, देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विराट की बैटिंग देख जोश में नाचे शेख

भारत....इस वक्त टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का जश्न मना रहा है. टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी और अपनी पिछली बड़ी हार का बदला पूरा किया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बिना कोई मुकाबला हारे एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा और टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने जीत में अहम योगदान दिया. वहीं, दर्शकों ने पल-पल टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया और इससे एक-एक खिलाड़ी में जोश भरा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. टीम इंडिया की जीत के इस मुकाबले के हीरो विराट कोहली थे. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का भी बल्ला खूब चला. इसी समय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शेख डांस करते नजर आ रहे हैं.

विराट की बैटिंग के फैंस हुए शेख (Sheikhs Become Virat Kohli Fans)

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले से वायरल इस वीडियो में विराट के फैंस की भारी भीड़ देख सकते हैं, जिसमें तीन शेख टॉप भोजपुरी सॉन्ग 'तु लगावेलु जब लिपस्टिक' पर जमकर थिरक रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि विराट के फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में सेलिब्रेशन का अलग ही माहौल है. भोजपुरी सॉन्ग 'तु लगावेलु जब लिपस्टिक' पर शेखों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कोहली की बैटिंग देखने के बाद 'तु लगावेलु जब लिपस्टिक' पर नाचते शेख, किंग कोहली का जादू दुनियाभर में है'.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शेखों का डांस वायरल (Sheikhs danced to Bhojpuri Song)

'तु लगावेलु जब लिपस्टिक' पर शेखों के डांस के वायरल इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'किंग कोहली का जलवा पूरी दुनिया में हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो में तीन शानदार मोमेंट हैं, पहला कोहली की विराट पारी, शेखों का डांस और भोजपुरी गाना, फुल एंटरटेनमेंट'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'विराट ने तो शेखों को भी नचा दिया'. चौथे यूजर ने लिखा, 'जहां विराट कोहली होते हैं, वहां अच्छे-अच्छे नाचने पर मजबूर हो जाते हैं'. अब शेखों के डांस के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. बता दें कि, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया है.

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश

Featured Video Of The Day
Sadan में DMK द्वारा भाषा विरोध पर क्या बोल गए Nishikant Dubey?