शशि थरूर को फ्लाइट में मिली छोटी बच्ची, गोद में खिलाते आए नज़र, फोटो शेयर कर कही ये बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फ्लाइट में एक प्यारी बच्ची के साथ सुखद बातचीत की. उन्होंने बच्चे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शशि थरूर को फ्लाइट में मिली छोटी बच्ची, गोद में खिलाते आए नज़र

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने फ्लाइट में एक प्यारी बच्ची के साथ सुखद बातचीत की. उन्होंने बच्चे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया.

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के सांसद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में मेहर नाम की एक छोटी बच्ची को गोद में बैठा हुआ दिखाया गया है. यह तस्वीर भविष्य में इस बच्चे के लिए यादगार रहेगी.

थरूर ने कैप्शन में लिखा, “तिरुवनंतपुरम के लिए मेरी उड़ान में, एक कपल मेरे पास अपने साढ़े 3 महीने की बच्ची, मेहर को एक तस्वीर के लिए लाया. वह प्यारी और बहुत अच्छी व्यवहार करने वाली थी. ”

पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने प्यारी पोस्ट को पसंद किया और नन्ही मेहर को शुभकामनाएं दीं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "यह अनमोल है." दूसरे ने लिखा- बच्चा भविष्य में बहुत आभारी महसूस करेगा. यादगार फोटो.”

शशि थरूर सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय राजनेताओं में से एक हैं और अपने फॉलोअर्स को नियमित अपडेट से जोड़े रखते हैं.

Advertisement

पंजाब : मर्सेडीज से गरीबों को मिलने वाला राशन लेने पहुंचा शख्स, देखकर चौंके लोग

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025 में कैसे हुई India की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत? | 5 Points में समझें PM Modi का Plan
Topics mentioned in this article