शशि थरूर ने शेयर की एक तस्वीर, लोगों से पूछा- मेसी बढ़िया है या मौसी, देखें वायरल तस्वीर

यूं तो इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 3 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फीफा का बुखार पूरी दुनिया पर चढ़ा है. ऐसे में शशि थरूर कैसे चूक सकते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है. ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक तरफ महान फुटबॉलर मेसी है, वहीं दूसरी तरफ एक महिला है. मेसी ने सिर पर फुटबॉल रखा है, वहीं महिला ने अपने सिर पर हांडी रखा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को लोग शेयर करते हुए कमेंट भी कर रहे हैं.

मौसी या मेसी?

भारत में अभी भी महिलाएं सिर पर मटकी रखकर पानी भर कर ले जाती हैं. ऐसे में उनके बैलेंस का कोई जवाब नहीं है. वहीं एक फुटबॉलर के लिए भी संतुलन का होना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है. ऐसे में यह तस्वीर एक व्यंग की तरह लिया जा रहा है. लोग इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही साथ इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

यूं तो इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 3 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है.

देखा जाए तो फीफा का असर पूरी दुनिया पर है. फुटबॉल के चाहने वालों के लिए ये एक बहुत ही बड़ा इवेंट है. लोग इसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भारत में भी फुटबॉल के बहुत ही ज्यादा प्रशंसक हैं. फुटबॉल देखने के लिए कोई छुट्टी ले रहा है तो कोई घर ही खरीद लिया है.

देखें वीडियो- जान्हवी कपूर जिम के बाहर स्पॉट हुईं मुंबई में

Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा