तस्वीर के ज़रिए शाहरुख के फैन ने 'फौजी' से लेकर 'पठान' तक की यात्रा दिखाई, SRK हुए भावुक

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक फैन ने एक कोलाज की मदद से शाहरुख खान की यात्रा को दिखाया है. कोलाज में तीन तस्वीर है. एक तस्वीर फौजी की है, दूसरी, मैं हूं ना की और तीसरी पठान की. इस तस्वीर के मदद से समझा जा सकता है कि शाहरुख ने फौजी से अपने करियर की शुरुआत की और उनकी अपकमिंग फिल्म पठान आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तस्वीर के ज़रिए शाहरुख के फैन ने 'फौजी' से लेकर 'पठान' तक की यात्रा दिखाई, SRK हुए भावुक

Shahrukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने एक पहचान बनाई है. अपनी मेहनत से उन्होंने फिल्मों में शुरुआत की और आज बादशाह बने हुए हैं. देश के अलावा विदेशों में भी उनकी पहचान है. अभी हाल ही में उनकी एक महत्वपूर्ण फिल्म पठान आने वाली है. शाहरुख खान पठान फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं. हालांकि, देश में कई ऐसे लोग हैं, जो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इन सबके अलावा, शाहरुख खान की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अभी हाल ही में शाहरुख खान ने एक फैन की तस्वीर को शेयर करते हुए दिल छू लेने वाली बात लिखी है.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक फैन ने एक कोलाज की मदद से शाहरुख खान की यात्रा को दिखाया है. कोलाज में तीन तस्वीर है. एक तस्वीर फौजी की है, दूसरी, मैं हूं ना की और तीसरी पठान की. इस तस्वीर के मदद से समझा जा सकता है कि शाहरुख ने फौजी से अपने करियर की शुरुआत की और उनकी अपकमिंग फिल्म पठान आ रही है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Advertisement

शाहरुख खान ने कही दिल छू लेने वाली बात

iam.bharat23 नाम के यूज़र ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा- शाहरुख की यात्रा को समझने के लिए यही काफी है. इसी का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा- मेरे लिए सैल्युट करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है. बहुत ही सुंदर.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Emergency Landing: Pakistan ने नहीं यूज करने दिया Airspace | Corona Cases In India