फूड डिलीवरी ऐप (Food delivery app) जोमैटो (Zomato) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया पर जब भी कोई मुद्दा चर्चा में आता है, तो इस कंपनी की तरप से भी जरूर प्रतिक्रिया आती है. कल यानी 25 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपना 40वां जन्मददिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर जोमैटो ने भी शाहिद कपूर के बर्थडे (Shahid Kapoor Birthday) पर उनकी पॉप्युलर फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का एक सीन शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं, जोमैटो ने कबीर सिंह के इस सीन को एक नया ट्विस्ट देते हुए शेयर किया.
फिल्म कबीर सिंह के इस सीन को शेयर करते हुए जोमैटो ने लिखा- हैप्पी बर्थडे शाहिद कपूर.हम सभी ऐसा करते हैं जब कोई हमारे ऑर्डर किए खाने को छू लेता है. जोमैटो के इस पोस्ट पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ससे भी बड़ी खास बात यह है कि इस पोस्ट को शाहिद कपूर ने भी शेयर किया है और मजेदार सा रिएक्शन दिया है. शाहिद ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘हाहाहा, मजा आ गया.'
जोमैटो के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी मजेदार कमेंट्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए एत नजर डालते हैं उन मीम्स और जोक्स पर....