माशाल्लाह..दिल्ली की दुल्हन को शाहरुख खान ने दिया दिल छूने वाला कॉम्प्लीमेंट, फिर साथ लगाए ठुमके

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दिल्ली में एक शादी समारोह में दुल्हन को गाना सुनाते नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली की एक दुल्हन के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की दिल को छू लेने वाली तारीफ़ वायरल हो गई है. 'माशाअल्लाह, वाकई...' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दिल्ली में एक शादी समारोह में दुल्हन को गाना सुनाते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस दुल्हन की जिंदगी के सबसे बड़े दिन को और भी खास बना दिया. शाहरुख ने उसकी शादी में एक परफ़ॉर्मेंस के दौरान उसे गाना गाकर सुनाया.

बहुत खूबसूरत लग रही हैं, माशाअल्लाह, वाकई खूबसूरत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान को दुल्हन के लुक की तारीफ़ करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने साल 2012 में आई अपनी फिल्म 'जब तक है जान' का एक डायलॉग दोहराते हुए कहा, "मैं वाकई आपको बताना चाहता हूं कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. माशाअल्लाह, वाकई खूबसूरत. आपको देखकर मैं बस यही कहना चाहता हूं..." इसके बाद जब सुपरस्टार दुल्हन के लिए गाना गाते हैं तो भीड़ खुशी से झूम उठती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

अपनी दुल्हन की तारीफ़ फ़िल्मी अंदाज़ में कैसे की जाए

अमृत कौर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "@iamsrk आपने जिस तरह से दुल्हन हर्षिता की तारीफ की, उससे मेरा दिन बन गया. उसके सबसे खास दिन पर! मेरी मेहनत रंग लाई! आज के लिए." वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर दूल्हे के साथ मज़ाक कर रहे हैं, उसे सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी दुल्हन की तारीफ़ फ़िल्मी अंदाज़ में की जाए, जिससे भीड़ ज़ोरदार तालियां बजाती है और हंसती है. सुपरस्टार दुल्हन के साथ कल हो ना हो के अपने मशहूर गाने 'प्रिटी वुमन' पर डांस भी करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने 'झूमे जो पठान' पर एक शानदार परफ़ॉर्मेंस दी. वीडियो के अंत में शाहरुख खान दुल्हन और दूल्हे को गले लगाते हैं.

Advertisement

'ऐसे परफ़ॉर्मेंस के लिए शाहरुख़ खान कितना चार्ज करते हैं?'

इंस्टाग्राम पर तीन दिनों में ही 5 मिलियन से भी ज़्यादा व्यू पाने वाले इस वीडियो ने यूज़र्स के दिलों को पिघला दिया है. शाहरुख़ खान की परफ़ॉर्मेंस और नवविवाहित जोड़े के लिए उनके शानदार हाव-भाव से प्रभावित एक लाख 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक और करीब 20 हजार लोगों ने इसे आगे शेयर किया है. कई लोगों ने इस बात पर ईर्ष्या भी जताई कि शाहरुख़ खान इस कपल के ख़ास दिन का हिस्सा क्यों बने. कुछ लोगों ने कमेंट में पूछा कि, ऐसी शादियों में परफ़ॉर्मेंस के लिए शाहरुख़ खान कितना चार्ज करते हैं?

Advertisement

'कल्पना कीजिए कि शाहरुख खान खुद आपको खूबसूरत कहें'

अमृत कौर ने कमेंट में जवाब दिया कि, किंग खान ने शादी में इसलिए परफ़ॉर्मेंस की, क्योंकि वह परिवार के दोस्त हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, "ओह, तो किसी ने वाकई मेरा सपना जीया." दूसरे ने लिखा, "दुल्हन को अपने भाग्य का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वह ऐसे परिवार में पैदा हुई है, जिसके दोस्त शाहरुख खान हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "और क्या चाहिए जिंदगी में. बस इतना ही. आपके लिए बहुत खुश हूं." चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, "कल्पना कीजिए कि शाहरुख खान खुद आपको खूबसूरत कहें. यह सचमुच एक बड़ा सपना है."

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam