शादी के दौरान मंडप बना अखाड़ा, जमकर चली लात और कुर्सियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे देखते ही देखते घराती और बाराती आपस में इस कदर भिड़ गए कि, चंद मिनट में वैवाहिक मंडप अखाड़े में तब्दील हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामूली सी बात पर शादी में हो गई मारपीट.

शादी के दौरान मस्ती-मजाक के साथ-साथ थोड़ी-बहुत नोकझोंक देखने को मिलती रहती है. सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कभी-कभार दिल को छू जाते हैं, तो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. वहीं कई बार कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो होश भी उड़ा देते हैं. हाल ही में शादी का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें मामूली सी बात पर मारपीट होती नजर आ रही है, जिसके बाद चंद सेकंड में ही मंडप अखाड़े में तब्दील होता नजर आ रहा है.

मामूली सी बात पर हुई मारपीट

इन दिनों वायरल हो रहा यह वीडियो लखनऊ के धर्मशाला का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे देखते ही देखते घराती और बाराती आपस में इस कदर भिड़ गए कि, चंद मिनट में वैवाहिक मंडप अखाड़े में तब्दील हो गया. वीडियो के मुताबिक, किसी बात को लेकर वर और वधू पक्ष में हंगामा शुरू हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच कुर्सियां चलनी शुरू हो गई और बात लात-घूंसे तक पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करने में जुट गए. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @SabirSh48723440 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इसे कहते हैं रंग में भंग पड़ना. वैवाहिक समारोह में फिल्मी शूटिंग सी चलीं कुर्सियां...बीच-बचाव कर मदद की गुहार लगाती नज़र आईं महिलाएं. तहज़ीब के शहर #Lucknow का #viralvideo' एक मिनट 15 सेकंड के यह वीडियो देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE