शादी में खाने का ऐसा इंतजाम देख मेहमान रह गए दंग, वीडियो देख पब्लिक ने इस तरह किया रिएक्ट

Shaadi Ka Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं, जिस पर परोसे गए खाने का मेहमान शाही अंदाज में स्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Unique Meal Arrangement For Guests: शादी को खास और यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करता है, तो कोई शादी में अनोखे और जबरदस्त इंतजाम से लोगों का दिल जीत लेता है. इसके लिए कुछ लोग पानी की तरह पैसा बहाने से भी नहीं कतराते. इंटरनेट पर अक्सर ऐसी ही कुछ शादियां चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं, जिस पर परोसे गए खाने का मेहमान शाही अंदाज में स्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा यह वीडियो दक्षिण भारत का होगा, जहां किसी इवेंट (शादी) में मेहमानों के भोजन के लिए ऐसी खास व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि, गेस्ट के लिए सिंहासन के डिजाइन वाली शाही कुर्सियां लगाई गई हैं. यही नहीं जिस स्टैंड पर थाली रखकर मेहमान भोजन कर रहे हैं, वो भी स्पेशल हैं.

Advertisement

वीडियो में सोने के रंग की ये कुर्सियां और मोर वाली थाली रखने का ये स्टैंड यकीनन हैरान कर देने वाला है, जो देखने में भी बेहद खूबसूरत है. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां इस अनोखे और जबरदस्त इंतजाम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'जहां लाखों लोग गरीबी रेखा से नीचे पर जीते हैं, वहां पैसे का ऐसा दिखावा शर्मनाक है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध