Lions Attacked A Man: जंगल के राजा शेर...जिसके नाम भर से ही लोग की डर के मारे रूह कांप जाती है. यूं तो अक्सर शेरों को जंगल में या फिर पिंजरे में देखा जाता है, लेकिन अगर सोचिए ये आपके सामने आ जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है डर के मारे थरथर कांपना तो तय है. अक्सर लोग पिंजरे में बंद शेर को भी कमजोर समझने की गलती कर बैठते हैं, जिसका परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. इंटरनेट पर आए दिन खूंखार शेरों के हमले के वीडियोज देखने को मिलते रहते है, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपकी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी.
वीडियो में एक शख्स पिंजरानुमा एक कमरे में है, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि एक साथ कई बब्बर शेर शख्स के आसपास दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे शख्स उन शेरों के साथ खेलने की गलती कर बैठता है, जिसके बाद शख्स एक शेर से छूट, दूसरे शेर के पंजों में दिखाई पड़ता है. इस दौरान शख्स के चेहरे पर डर भी देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो यह शेर वहां मौजूद से लोगों से पहले से काफी घुल-मिल चुका है. शायद यही वजह है कि, उसने शख्स पर वापस अटैक नहीं किया. वीडियो को देखकर इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स भी हक्के बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.