महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ में बन रहा है ‘सेवाग्राम’

महात्मा गांधी के विचारों को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार नया रायपुर शहर में भारत के तीर्थ 'सेवाग्राम' की स्थापना करने जा रही है. आज यानि 3 फरवरी 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के विचारों को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (Chattisgarh Government) नया रायपुर शहर (Naya Raipur) में भारत के तीर्थ 'सेवाग्राम' की स्थापना करने जा रही है. आज यानि 3 फरवरी 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे. सेवाग्राम के ज़रिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महात्मा गांधी के विचारों को और उनके बनाए रास्तों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. 21वीं सदी में गांधी के विचारों को अपनाकर देश का विकास किया जा सकता है. महात्मा गांधी की स्मृतियों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से 'सेवाग्राम' बनाया जा रहा है. आइए, जानते हैं ये तीर्थ स्थल क्यों है ख़ास.

76 एकड़ में सेवाग्राम की स्थापना की जाएगी.

नवा रायपुर (नया रायपुर) में करीब 76 एकड़ जमीन पर सेवाग्राम की स्थापना की जाएगी. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि समस्त निर्माण कार्य मिट्टी और चूने से किये जाएंगे. सेवाग्राम के ज़रिए ग्रामीण परिवेश को दिखाया जाएगा, सड़कों को भी ग्रामीण परिवेश जैसी बनाई जाएंगी. सेवाग्राम के अंदर दो नहरों का निर्माण भी किया जाएगा ताकि प्रक़ति की सौंदर्यता बनी रहे.

महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर किया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, सेवाग्राम का निर्माण महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर किया जाएगा. नया रायपुर के सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति देखने को मिलेगी. यहां की कला और संस्कृति को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया जाएगा. जैसे बस्तर, रायगढ़ और अन्य जिलों के बेल मेटल, टेराकोटा, पत्थर, कपड़े और बांस से बनी विभिन्न कलात्मक वस्तुएं देखी जा सकेंगी.

Advertisement

ओपन थिएटर का निर्माण भी किया जाएगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए सेवाग्राम का निर्माण किया जा रहा है. यहां बापू के विचारों को ओपन थिएटर के ज़रिए भी दिखाया जाएगा. इस संबंध में ओपन थिएटर का भी निर्माण हो रहा है. 

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर का निर्माँण भी किया जाएगा

सेवाग्राम में युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा. गांधीजी के जीवन के सर्वोच्च सिद्धांत ‘आत्मनिर्भरता' की जानकारी भी सेवाग्राम में मिलेगी यहाँ एक प्रशिक्षण शिविर का निर्माण भी किया जाएगा. इसे पूरी तरह से प्राकृतिक तौर पर बनाया जाएगा.

Advertisement

लोकसभा सांसद व कांग्रस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना' का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने ‘सेवाग्राम' तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ को आज चार ऐतिहासिक सौगातें मिली

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में आज  ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' का शुभारंभ करते हुए 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के खाते में पहली किश्त की राशि अंतरित की. इस योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने