कलम से लिखा हुआ ये शब्द देखकर लोग कह रहे हैं- इसके सामने प्रिंटिंग मशीन भी फेल है

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने इंक की कलम से 2023 लिखा है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने बचपन में जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

एक समय होता था, जब लोगों की पहचान उसकी हैंडराइटिंग से होती थी. जो अच्छा लिखता था, उसे पढ़ाकू मान लिया जाता था. कंप्यूटर और टैबलेट के युग में अब लोगों ने लिखना बंद कर दिया है. ऐसे में अच्छी हैंडराइटिंग देखना मुश्किल हो चुका है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंक की कलम से एक शख्स ने 2023 लिखा है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने इंक की कलम से 2023 लिखा है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने बचपन में जा चुके हैं. शुरुआती समय में बच्चे क्लास में इंक पेन से ही लिखा करते थे. उस समय लोगों का मानना था कि इससे हैंडराइटिंग अच्छी होती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो', अब तक कितने Pakistanis गए? | Hamaara Bharat