किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना भी एक कला है, दिन भर के थके मन को जब कुछ ऐसा दिख जाए, जो राहत देने वाला हो तो मुस्कान चेहरे पर तैरने लगती है. बेंगलुरु के एक स्ट्रीट वेंडर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसने एक कलाकार की खूबसूरत कलाकारी को देखा. कलाकारी भी ऐसी जिसमें अपना ही अक्श छिपा हो, जी हां इस कलाकार ने स्ट्रीट वेंडर की प्यारी सी तस्वीर बनाई और उसे दिखाया. इसके बाद उस बुजुर्ग वेंडर के चेहरे पर जो मुस्कान आती है, वो देखने लायक है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
A post shared by Manoj Kumar (@manojdrawz)
बुजुर्ग की स्माइल देख मुस्कुरा उठेंगे आप भी
मनोज कुमार के इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वीडियो में उन्हें एक बोंडा विक्रेता से कुछ स्नैक्स खरीदते हुए देखा जा सकता है. उस बुजुर्ग शख्स को ध्यान से देखने के बाद, वह बैठता है और विक्रेता की पेंटिंग बनाना शुरू करता है. इसे पूरा करने के बाद, वह उस शख्स के पास जाता है और उन्हें अपनी कला दिखाता है. तस्वीर देखते ही उस फूड विक्रेता के चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान तैर जाती है, ऐसा लगता है जैसे काफी समय बाद कुछ ऐसा दिखा हो, जिसने दिल को छू लिया है. उनकी ये प्यारी सी स्माइल आपका भी दिल जीत लेगी.
लोग बोले- ये तो नसीरुद्दीन शाह लग रहे हैं
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर इस कलाकार के कलाकारी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें तस्वीर की एक प्रिंटेड कॉपी दे दो, वो जरूर उसे संभाल कर रखेंगे.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'स्माइल करते हुए वो हेल्दी नसीरुद्दीन शाह लग रहे हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'जब वह मुस्कुराते हैं तो जैसे जादू सा होता है.'
ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
Featured Video Of The Day Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल | Breaking News