स्कूटी की ये बदली हुई तस्वीर देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, वीडियो देख लोगों ने लगाई सवालों की झड़ी

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने बताया है कि, कैसे उसने अपनी एक्टिवा को डेकोरेट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कूटी की ऐसी डेकोरेशन देख उड़ जाएंगे होश, वीडियो देखकर लोग हैरान.

घर या फिर किसी रूम की साज-सजावट (डेकोरेशन) को आपने खूब देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी स्कूटी को डेकोरेट होते हुए देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक महिला अपनी स्कूटी को डेकोरेट करती नजर आ रही है. स्कूटी डेकोरेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख भी चुके हैं. वीडियो में जिस तरह से स्कूटी को दुल्हन की तरह सजाया गया है, ये देखकर हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

एक्टिवा की बदल दी तस्वीर

दरअसल, सोशल मीडिया पर हेतल नाम की एक महिला ने ये वीडियो शेयर किया है. हेतल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि, उन्होंने कैसे अपनी एक्टिवा को डेकोरेट किया है. हेतल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट करती रहती हैं और डेकोरेशन का काम करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.

Advertisement

नगीनों से जड़ी स्कूटी

कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ये महिला काफी मेहनत से स्कूटी को डेकोरेट कर रही हैं. डेकोरेशन के लिए वो छोटे-छोटे मोतियों और ऐसे ही डेकोरेटिव आइटम का इस्तेमाल कर रही हैं. ये सब स्कूटी पर चिपकाया जा रहा है. देखते ही देखते पूरी स्कूटी चमचमाने लगती है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने स्कूटी पर आभूषण जड़ दिए हों. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि हेतल इस स्कूटी को गिफ्ट रैप करती हैं और फिर एक शख्स आकर उसे अनरैप करता है. जैसे ही स्कूटी पर चढ़ी डेकोरेशन पन्नी हटती है तो वो शख्स काफी हैरान हो जाता है और इस आर्टवर्क को देखकर काफी खुश भी होता है.

Advertisement

लोगों ने किए कमेंट्स

सोशल मीडिया पर कोई चीज वायरल हो और उस पर लोग कमेंट्स ना करें ऐसा भला कैसे हो सकता है. लोगों ने इस वीडियो पर भी जमकर कमेंट्स किए हैं. कुछ लोग हेतल की इस कलाकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, पांच हजार रुपये का चालान तैयार हो गया है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि, फिर वो लड़का कभी स्कूटी टच नहीं करेगा. फिलहाल लोग हेतल के इस प्रयोग को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें स्कूटी डेकोरेशन का नया आइडिया भी मिल गया है.

Advertisement

यह भी देखिए: Tree Viral Video: Andhra Pradesh के Forest में Tree से निकला Water, Viral Video का पूरा सच | NDTV

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में Jasprit Bumrah के खेलने को लेकर Pakistan में तेज हुई अटकलें | Sports Top 9