वैज्ञानिकों को खुदाई के दौरान मिला 1700 साल पुराना अंडा, इसके अंदर की जर्दी अब भी है पूरी तरह सुरक्षित

सैकड़ों साल पुराने इस अंडे के अंदर की जर्दी यानी कि योक (Yolk) अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित है. इस मामले ने दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैज्ञानिकों को खुदाई के दौरान मिला 1700 साल पुराना अंडा

आपके घर या रेफ्रिजरेटर में रखे अंडों को कितने दिनों तक खराब होने से बचाया जा सकता है..? जवाब होगा शायद कुछ हफ्तों तक. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि वैज्ञानिकों को एक ऐसा अंडा मिला है जिसकी उम्र करीब 1700 साल बताया जा रही है. आश्चर्य की बात ये है कि इस अंडे के अंदर की जर्दी यानी कि योक (Yolk) अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित है. इस मामले ने दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है.

कुदरत का करिश्मा!

इस अंडे को लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में ले जाया गया है. यहां विशेषज्ञों की मदद से इसे संरक्षित करने के बारे में परामर्श किया जा रहा है. देखने में ये मुर्गी के अंडे की तरह ही जान पड़ता है. इस संबंध में विस्तृत शोध और जांच भी की जा रही है. ऑक्सफोर्ड में आर्कोलॉजी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एडवर्ड बिडुल्फ ने कहा कि इस तरह का  मूल सामग्री को बरकरार रखते हुए हजारों साल पुराना अंडा मिलना अद्भुत और अविश्वसनीय है. इस अंडे का माइक्रो सीटी स्कैन किया गया, जिसके बाद ये पता चला कि अंडे के अंदर तरलता और हवा मौजूद है.   

केवल तीन अंडे रहे सुरक्षित

पुरातात्विक खुदाई के दौरान दुर्लभ चीजें मिलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन खुदाई में अंडों का मिलना और वो भी ऐसा अंडा जो हजारों साल पुराना होने के बावजूद पूरी तरह से सुरक्षित हो बेहद चौंकाने वाला है. वैसे इंग्लैंड के एल्सबरी शहर में हुई इस खुदाई के दौरान तीन और अंडे भी मिले थे, लेकिन इस अंडे को छोड़कर बाकी तीनों क्षतिग्रस्त थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article