जर्जर रस्सी पर लटकी ट्रॉली में बैठकर स्कूल जा रही बच्चियों का Video वायरल, लोगों ने बताया- बेहद शर्मनाक

वीडियो में उत्तराखंड के मुनस्यारी की कुछ स्कूली बच्चियां अपना बैग लेकर नदी पार करती दिख रही हैं. लेकिन वह किसी पुल से नहीं बल्कि एक जर्जर रस्सी पर लटकी ट्रॉली में बैठकर नदी पार कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जर्जर रस्सी पर लटकी ट्रॉली में बैठकर स्कूल जा रही बच्चियों का Video वायरल

उत्तराखंड की गिनती भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में होती है. लोग बाहर से उत्तराखंड घूमने आते हैं और यहां की सुंदरता को देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. लेकिन, क्या वहां रहने वालों का जीवन भी उतना ही खूबसूरत और आरामदायक है. जिसकी हम उम्मीद करते हैं? इंटरनेट पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. वीडियो में उत्तराखंड के मुनस्यारी की कुछ स्कूली बच्चियां अपना बैग लेकर नदी पार करती दिख रही हैं. लेकिन वह किसी पुल से नहीं बल्कि एक जर्जर रस्सी पर लटकी ट्रॉली में बैठकर नदी पार कर रही हैं. जो देखने में बेहद खतरनाक लग रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुल बनाने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो स्कूली बच्चियां जर्जर रस्सी के सहारे टिकी ट्रॉली में बैठकर नदी पार करके स्कूल जा रही हैं. बीच में ट्रॉली जब रुक जाती है, तो इसे दोनों तरफ से खींचकर बच्चियां किसी तरह उस नदी को पार करने की कोशिश करती दिख रही हैं. वीडियो में एक शख्स को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है, कि 2025 है ये, इस बात पर हैरानी जाहिर करते हुए कि साल 2025 में भी ऐसी स्थितियां आज भी बनी हुईं हैं.

देखें Video:

इलाके में विकास की प्रगति पर सवाल उठाते हुए वो आगे कमेंट करता है, ऐसे होगा विकास?  उसके इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर यूजर्स के बीच पहाड़ों पर होने वाले विकास को लेकर एक बहस छेड़ दी हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कई यूजर्स मामले को गंभीर मानते हुए पुल को बनाने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि नदी के ऊपर से दिखने वाले व्यू का ही तो असली मजा है. 

एक यूजर ने लिखा- 2013 में आपदा आई थी तबसे यही व्यवस्था है. दूसरे ने लिखा- भाई ये असली मजा है. तीसरे ने लिखा- क्या सड़क की कोई व्यवस्था नहीं हो सकती, क्योंकि ये इलाका अती दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ क्षेत्र है. इस वीडियो को @tribhchauhan नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. और डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
पैंट उतारी! Tank छीने...Afghanistan के Taliban लड़ाकों ने Pakistan सेना को याद दिला दी नानी!
Topics mentioned in this article