लंच बॉक्स में रखी चिट्ठी में मां ने लिखी थी ऐसी बात, देखकर परेशान हो गया बच्चा, फिर मां से जो कहा, नहीं रुकेगी हंसी

वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे से सवाल कर रही है कि उसने दोपहर का खाना क्यों नहीं खाया. उदास दिख रहा लड़का बताता है कि उसने इसलिए खाना नहीं खाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंच बॉक्स में रखी चिट्ठी में मां ने लिखी थी ऐसी बात, देखकर परेशान हो गया बच्चा

सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों का दिल भी जीत रहा है. इस वीडियो में बच्चे के साथ हुई दिलकश और मनोरंजक घटना कैद की गई है, जिसमें उसके दोपहर के भोजन के समय की परेशानियां लोगों का दिल जीत रही हैं, ये वीडियो जितना प्यारा है उतना ही इस वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आने वाली है.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे से सवाल कर रही है कि उसने दोपहर का खाना क्यों नहीं खाया. उदास दिख रहा लड़का बताता है कि उसने इसलिए खाना नहीं खाया क्योंकि उसकी मां ने उसके लंचबॉक्स में एक नोट रखा था, जिसमें लिखा था, "मैं तुमसे प्यार करती हूं, बेब." उसके जवाब से हैरान होकर, मां ने पूछा लेकिन इसमें कौन सी परेशानी है, जो तुमने खाना नहीं खाया. इस बात का जवबा देते हुए लड़के ने बताया की, कि उसकी गर्लफ्रेंड जो उसके पास बैठी थी, उसने वो नोट देख लिया और वो देखकर वो परेशान हो गई.

मां ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब मैंने पूछा कि उसने दोपहर का खाना क्यों नहीं खाया तो मेरे बेटे ने दिलचस्प जवाब दिया."

देखें Video:

इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, साथ ही लोग वीडियो को प्यारा भी बता रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट किया की, कि लड़का कितना खुले दिल का था और वह दोपहर के भोजन के समय की समस्या को अपनी मां के साथ कैसे साझा करना चाहता था.

एक यूजर ने कमेंट किया, "उसकी गर्लफ्रेंड ऐसा सोचने के लिए बहुत छोटी है. वह मनमोहक है, यह तो बस शुरुआत है." एक अन्य यूजर ने लिखा, वह उसे समझा रहा है और उसकी ओर ऐसे देख रहा है, कि "तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि इसे लिखना और इसे मेरे लंचबॉक्स में रखना सही था?" 

Advertisement

तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "वह बहुत परेशान लग रहा है. यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि वह इसे कैसे ठीक करेगा और अपने जीवन में दोनों महिलाओं को खुश रखेगा."

ये Video भी देखें :

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta पर हमले की कोशिश, जनसुनवाई के दौरान सरकारी बंगले पर घटी घटना
Topics mentioned in this article