लड़कों के बारे में स्कूली बच्चे ने कह दी दिल की बात, सब की फीड पर दिख रहा है ये वीडियो

वीडियो में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए एक संदेश है, इसके साथ ही एक ऐसी बात भी है, जो आपको खूब गुदगुदा सकती है. वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत को देख लोग हंसे बिना नहीं रह पा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आज देशभर में महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है. लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए एक संदेश है, इसके साथ ही एक ऐसी बात भी है, जो आपको खूब गुदगुदा सकती है. वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत को देख लोग हंसे बिना नहीं रह पा रहे है.

बच्चे ने दिया फनी जवाब

वीडियो में एक स्कूली बच्चा दिख रहा है. स्कूल यूनिफार्म पहले 13-14 साल का ये बच्चा अपने हाथ में एक बैनर लिए दिख रहा है. बैनर पर लिखा है, ‘पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की.' वीडियो में पीछे से एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें एक शख्स बच्चे से पूछता है कि पढ़ी लिखी लड़की अगर घर की रोशनी है तो लड़के बताओ क्या है. बच्चा कुछ देर सोचता है फिर जवाब देता है, रोशनदान.

यहां देखें वीडियो

मजेदार कमेंट्स

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कौन से स्कूल में पढ़ते हो भाई.' दूसरे ने लिखा, 'भाई कमाल की परिभाषा बताई है लड़कों की.' एक अन्य ने लिखा, 'लड़के रोशनदान नहीं..वाह क्या बात.' वहीं कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी बनाकर कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया.

ये भी देखेंः- बाढ़ के पानी में लड़खड़ाते हुए ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News