स्कूली बच्चों ने मचाया तहलका, फटाफट दिए रामायण-महाभारत से जुड़े सवालों के जवाब, लोगों ने पूछा- कहां पढ़ते हैं...

वीडियो में इन दो बच्चों को बिना रुके महाकाव्य रामायण और महाभारत (Ramayana and Mahabharata) के बारे में विवरण देते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कूली बच्चों ने मचाया तहलका, फटाफट दिए रामायण-महाभारत से जुड़े सवालों के जवाब

दो स्कूली बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद खास वजह से वायरल हो रहा है. वीडियो में इन दो बच्चों को बिना रुके महाकाव्य रामायण और महाभारत (Ramayana and Mahabharata) के बारे में विवरण देते हुए दिखाया गया है. दोनों लड़कों से दो महाकाव्यों से कुछ प्रश्न पूछे गए थे और उनके उत्तर उनकी जुबान पर थे. वीडियो को ट्विटर यूजर ब्योमकेश (Byomkesh) ने शेयर किया था और इसे अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में, उनमें से एक से पांडव भाइयों, अर्जुन के गुरु, द्रोणाचार्य के पुत्र और महाभारत के कुछ अन्य प्रश्नों के बारे में पूछा गया. वीडियो में दिख रहे दूसरे लड़के से रामायण के बारे में सवाल पूछे गए. यह लड़का केजी 2 में पढ़ता है और महाकाव्यों के बारे में उसके विस्तृत ज्ञान ने सभी को हैरान कर दिया है.

देखें Video:

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह हो रहा है. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने महाकाव्यों से अच्छी तरह वाकिफ होने को लेकर बच्चों की जमकर तारीफ की. लोगों का कहना है कि हमें तो सिर्फ राम जी के पिता के बारे में ही मालूम है और इन बच्चों को उनके सभी पूर्वजों के बारे में सबकुछ पता है.

सलमान 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन में पहुंचे, किच्चा-जैकलीन संग आए नज़र

Featured Video Of The Day
Chhath Pooja 2025: परिवार, पूजा और परंपरा... दिल्ली में पूर्वांचल का छठ उत्सव! | Delhi News