स्कूल ड्रेस में लड़के ने झूमकर किया राजस्थानी डांस, ऐसे लचकाई कमरिया, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल में कोई फंक्शन चल रहा है. सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में एकसाथ स्टेज के सामने बैठे हुए हैं. वहीं एक लड़का स्कूल ड्रेस में स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्कूल ड्रेस में लड़के ने झूमकर किया राजस्थानी डांस

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में अक्सर हमें लोगों के छिपे टैलेंट देखने को मिलते हैं. फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े सभी में कोई न कोई टैलेंट तो छिपा ही होता है और जब उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है तो वो इससे पीछे नहीं हटते. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने ऐसा डांस किया है, जिसे देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. वीडियो में लड़के को राजस्थानी गाने (Rajasthani Song) पर डांस करते हुए दिखाया गया है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल में कोई फंक्शन चल रहा है. सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में एकसाथ स्टेज के सामने बैठे हुए हैं. वहीं एक लड़का स्कूल ड्रेस में स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है. बैकग्राउंड में राजस्थानी सॉन्ग सुनाई दे रहा है, जिसपर लड़का राजस्थानी डांस कर रहा है. लड़का बड़े ही जोश में झूमकर डांस करता है. वो अपनी कमर को बड़े ही शानदार अंदाज़ में मटकाता है. बिलकुल वैसे ही जैसे आपने राजस्थानी सॉन्ग पर किसी महिला को राजस्थानी डांस करते हुए देखा होगा. 

देखें Video:

वैसे तो लड़के का डांस काफी शानदार है. लड़के का डांस देख वहां बैठे बाकी स्टूडेंट्स को इतना मज़ा आता है कि वो भी हंसने लग जाते हैं और खुद भी ताली बजाते हुए झूमने लगते हैं. जहां एक तरफ कुछ लोग लड़के के डांस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लड़के के डांस का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _was__i_m नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो राजस्थान का टैलेंट है. दूसरे यूजर ने लिखा- आग लगा दी लड़के ने... इस डांस वीडियो पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताएं.

देखें: मध्य प्रदेश के मंत्री ने छात्रों के साथ खेली कबड्डी

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में NDA और महागठबंधन में किसका पलड़ा भारी? | Syed Suhail | Bihar SIR