पुलिस ऑफिसर बन स्कैमर ने किया कॉल, सामने वाले ने किया कुछ ऐसा, Video कॉल काटकर भागा जालसाज

मुंबई पुलिस अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर रहे घोटालेबाज को शख्स ने ऐसा जवाब दिया कि वह खुद ही कॉल छोड़ कर भाग निकला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कैमर ने पुलिस अधिकारी बन किया कॉल, शख्य ने किया ऐसा प्रैंक कि निकली हवा

Scammer calls as fake police: इन दिनों डिजिटल स्कैम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कभी पुलिस ऑफिसर बनकर तो कभी जज बनकर लोगों को वीडियो कॉल कर डराने और ठगने वाले स्कैमर्स को लेकर अब सरकार भी लोगों में जागरुकता फैला रही है. इस बीच एक स्कैमर के साथ किया गया प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदा रहा है. एक व्यक्ति ने चालाकी से एक स्कैमर की चाल को मजेदार मोड़ दिया, जिसने इंटरनेट पर लोगों को हंसने का मौका दे दिया है. मुंबई पुलिस अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर रहे घोटालेबाज को शख्स ने ऐसा जवाब दिया कि वह खुद ही कॉल छोड़ कर भाग निकला.

वीडियो कॉल में पपी की एंट्री

वायरल हो रहे क्लिप में वीडियो कॉल के दौरान पुलिस अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर रहा शख्स सामने वाले से चेहरा दिखाने के लिए कहता है. आधिकारिक लगने की कोशिश में, धोखेबाज ने दावा किया कि वह अंधेरी ईस्ट पुलिस स्टेशन का प्रतिनिधि है. लेकिन डरने या परेशान होने की बजाय व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. अपने क्यूट से पपी को फ्रेम में लाते हुए उसने कहा, "मैं यहां हूं, सर!"

देखें Video:

स्कैमर की निकली हवा

ये जवाब सुन घोटालेबाज भी हैरान रह गया. स्कैमर से प्रैंक कर रहे शख्स ने फिर से पूछा "क्या आप मुझे देख सकते हैं, अधिकारी? अरे, देखो, एक नकली वर्दी." यह सब देख स्कैमर को यह समझ आ गया कि उसकी चाल कामयाब नहीं हुई और वह खुद ही फोन काट कर निकल गया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मुंबई पुलिस होने का दिखावा कर रहा था.. स्कैम कॉल गलत हो गई." ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग शख्स की सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article