अंग्रेजी में सत्यनारायण की कथा सुना रहे पंडित जी का Video हुआ वायरल, हर कोई कर रहा तारीफ

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित जी अंग्रेजी में सत्यनारायण कथा सुना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंग्रेजी में सत्यनारायण की कथा सुना रहे पंडित जी का Video हुआ वायरल

सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan Katha) हम सभी के घरों में होती है. और अब तक आपने संस्कृत और हिंदी भाषा में ही सत्यनारायण की कथा सुनी होगी. लेकिन, अब सत्यनारायण कथा अंग्रेजी (Satyanarayan Katha in English) में भी होने लगी है. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित जी अंग्रेजी में सत्यनारायण कथा सुना रहे हैं. वीडियो में पंडित जी अंग्रेजी में कथा सुनाते नजर आ रहे हैं और घरवाले वहीं साथ बैठकर कथा सुन रहे हैं, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं. सभी बड़े द्नाय से कथा सुन रहे हैं. 

वीडियो देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो दक्षिण भारत (South India) का है, क्योंकि वीडियो में दिख रही पूजा सामग्री और पूरी पूजा विधि दक्षिण भारतीय संस्कृति की लग रही है. यहां तक कि वीडियो में कथा सुन रहा परिवार भी दक्षिण भारतीय लग रहा है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अंग्रेजी बोली जाती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो साउथ इंडिया में ही स्थित किसी घर का है. ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.  

देखें Video:

वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चलो हिंदू धर्म का ज्ञान अब अंग्रेजों को भी मिलने वाला है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत विकास कर रहा है. वहीं कुछ  ने इसे क्रांतिकारी भी बताया है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 'नई जेनरेशन को समझने में आसानी होगी.'

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने NDTV के कार्यक्रम "जय जवान" में की शिरकत, खूब मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG