अहमदाबाद में विमान हादसे पर संजो बघेल ने बना डाला गाना, इस वजह से हो रहा है VIRAL

देश-विदेश से लोग इस दुर्घटना के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. जहां एक ओर लोग इस घटना को लेकर शोक जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं बिहार की सिंगर संजो बघेल ने इस घटना के ऊपर एक म्यूजिक ही बना डाला. आप भी सुनें...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद में विमान हादसे पर संजो बघेल का इमोशनल वीडियो हुआ रिलीज़

गुरुवार, 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की प्लाइट के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिससे सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी बुरी तरह से आहत हैं. देश-विदेश से लोग इस दुर्घटना के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. जहां एक ओर देश-विदेश से लोग इस घटना को लेकर शोक जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं बिहार की सिंगर संजो बघेल ने इस घटना के ऊपर भी एक म्यूजिक वीडियो बना डाला.

अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में 241 लोगों की मौत

हादसे के वक्त विमान में 242 लोग थे, जिसमें से केवल एक ही युवक की जान बच सकी, बाकी सभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही नियंत्रण खो दिया और पास ही के एक मेडिकल परिसर पर विमान जा गिरा. जहां इस घटना ने सभी को अंदर से झकझोर के रख दिया है, तो वहीं दूसरी ओर संजू बघेल ने इस घटना पर 14 मिनट से ज्यादा का वीडियो बना डाला.

यहां देखें वीडियो

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर बना डाला गाना

इस वीडियो में संजू बघेल के गाने के बोल हैं, 'जीवन देने वाले दाता कैसा है...ये तेरा विधान कोई जिसको जान न पाया, चली गई सैकड़ों जान, 12 जून मनहूस घड़ी थी. दहला जिससे हिंदुस्तान. दुर्घटना हो गई भयानक.' संजू बघेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और दो दिन के अंदर इस गाने वाले वीडियो पर यूट्यूब पर 3 लाख 87 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन का कहना है कि सिर्फ इस महिला से पूरा भोजपुरी समाज दिला हुआ है.

संजू बघेल की फैन फॉलोइंग

आपको बता दें कि संजू बघेल ने इससे पहले मेरठ सौरभ हत्याकांड, राजा रघुवंशी मर्डर केस, पहलगाम अटैक जैसे बड़ी घटनाओं के ऊपर भी गाने बनाए हैं, तो यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हुए हैं. संजू बघेल के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इनके गानों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं, तभी तो इनके हर वीडियो पर लगभग लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं. 

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: क्या इतिहास रच पाएंगे Abhishek Sharma? | Virat Kohli | Kapil Dev | Afridi