Raja Raghuvanshi Murder Case पर महिला ने गाया ऐसा गाना, सुन भड़के लोग करने लगे ट्रोल

अब राजा रघुवंशी मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस मर्डर केस के बाद से एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजा रघुवंशी मर्डर केस पर रिलीज हुआ नया गाना, सोशल मीडिया पर यूजर्स का भड़का गुस्सा

Sanjo Baghel new song Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. देश में इस हत्याकांड के बाद से खौफ का माहौल है. कुछ समय पहले ही मुस्कान नाम की एक औरत ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके बाद अपने पति की बॉडी को काटकर नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था. अब राजा रघुवंशी मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस मर्डर केस के बाद से एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जानी मानी गायिका संजो बघेल ने गाया है. उन्होंने इस गाने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बना गाना (Sonam Raghuvanshi Honeymoon Case)

गाने में उन्होंने राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा के बारे में विस्तार से सारी जानकारी दी है, जिसमें राजा और सोनम की शादी से लेकर, हनीमून और उसके बाद हत्या तक की सारी बातें बताई गई हैं. गाने में गायिका के बोल हैं, 'बड़े ही दुख की ये है घटना, दिल दहलाए दास्तां राजा रघुवंशी की हत्या. चर्चा करता हिंदुस्तान था इंदौर का कारोबारी. बड़ा नेक दिल था इंसान, 11 मई को हुई थी शादी'. सोशल मीडिया पर संजो बघेल द्वारा गाया ये गाना एक्स और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस गाने पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन (Raja Raghuvanshi Murder Case Song)

आपको बता दें कि संजो बघेल इसी तरह के गाने बनाती है. इसके पहले सौरभ मर्डर केस (नीला ड्रम कांड) में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही गाना गाया था. अब राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद से जब संजो बघेल ने एक बार फिर इस तरह का गाना गाया है, तो यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कुछ यूजर्स इस गाने को अपने एंटरटेनमेंट के लिए सुन भी रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है आपको शर्म आनी चाहिए, तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि आज के बाद ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा कि, बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Nepal में 26 Social Media Apps पर बैन! Bangladesh की राह पर नेपाल? Gen-Z का सबसे बड़ा Protest