सोचिए क्या हो जब आप समंदर किनारे अपने समवन के साथ टहल रहे हो और तभी किसी डरावने फिल्मी सीन की तरह रेत में आप धंसते चले जाए. यकीनन ऐसा सोचना भी डर के मारे सिहरन पैदा कर देती है, लेकिन एक कपल के साथ यह वाक्या तब सच हो गया जो वो समंदर के किनारे टहल रहे थे और तभी अचानक अपने पति के सामने महिला देखते ही देखते रेत के अंदर धंस गई. ये रूह कंपा देने वाला नजारा देखकर पति के होश उड़ गए. पढ़ें आगे क्या हुआ.
रेत में धंसी महिला
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फेमस पॉपहम बीच स्टेट पार्क में समंदर के किनारे अपने पति के साथ सैर का आनंद ले रही एक महिला को देखते ही देखते रेत ने निगल लिया. अक्सर कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिन पर देखने के बाद भी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही अमेरिका के इस कपल के साथ भी हुआ. यकीनन यह कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
इस तरह बची जान
दरअसल, पैट्रिक और जेमी एकॉर्ड फिप्सबर्ग में पॉपहम बीच स्टेट पार्क में समंदर के किनारे मजे से टहल रहे थे. इसी बीच अचानक महिला रेत में धंसती चली गई. पति कुछ समझ पाता, तब तक पत्नी रेत के अंदर कमर तक धंस गई थी, वो तो गनीमत रही कि, पति ने तुरंत ही उसे ऊपर खींच लिया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी. इस हादसे के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जेमी ने बताया कि, 'जैसे ही पैट्रिक ने मुझे बाहर निकाला, हम पीछे मुड़े और देखने लगे कि क्या हुआ था, क्योंकि हमने मान लिया था कि मैं वास्तव में किसी गड्ढे में गिर गई हूं और वहां कुछ भी नहीं था.'
जेमी ने बताया कि, 'गड्ढा बिल्कुल बराबर जमीन की तरह लग रहा था. वहां देखने पर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वहां कोई गड्ढा भी है.' कृषि, संरक्षण और वानिकी विभाग के प्रवक्ता जिम ब्रिट ने इस मामले पर कहा कि, 'रेत के अंदर धंसने वाली घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. ऐसी रेत को क्विकसैंड के नाम से जाना जाता है, जिसे सुपरसैचुरेटेड रेत भी कहा जाता है.'
ये Video भी देखें: