सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कुछ ऐसे नेताजी को याद किया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक ख़ास आर्ट बनाई है. जनता को ये खास अंदाज पसंद है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश आज  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मना रहा है. इस ख़ास मौके पर देशवासी उन्हें याद कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि आज़ादी के लिए नेताजी ने कितनी यातनाएं सही हैं. कैसे देश के लिए विदेशी धरती पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की. आज़ादी में नेताजी का योगदान अकथनीय है. देश की जनता नेताजी को याद कर रही है. हमेशा देखा जाता है कि खास मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की खास कलाकृति देखने को मिल जाती है. इस बार भी सुदर्शन पटनायक ने खास आर्ट की मदद से नेताजी को याद किया.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक ख़ास आर्ट बनाई है. जनता को ये खास अंदाज पसंद है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने @sudarsansand यूज़र हैंडल से ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने लिखा है- भारत के महानतम नेता को सलाम. आज़ादी में इनके योगदान को कभी भूल नहीं सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe