ई-रिक्शा चालक के ईमान को सलाम! 25 लाख का बैग सड़क पर मिला, तुरंत पुलिस को सौंपा, डीसीपी ने सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद को सड़क पर 25 लाख रुपये मिले. ये सभी 500 की गड्डियों में थे. इतने पैसे देखने के बाद इनके मन में बेईमानी की बात नहीं आई. इन्होंने मोदीनगर थाने में पहुंचकर एसएचओ भानु प्रताप सिंह को सभी पैसे सौंप दिए. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

कहा जाता है कि रुपया-पैसा और आभूषण को चुराया जा सकता है, मगर ईमानदारी को कोई नहीं चुरा सकता है. यह एक ऐसा आभूषण है, जो मूल्यवान होता है. सभी लोग ईमानदार व्यक्ति की कद्र करते हैं. वर्तमान समय में पैसों के कारण लोग अपनों को मारते हैं और घर से बेदखल कर देते हैं, ऐसे में एक ई-रिक्शा चालक ने एक मिसाल कायम की है. दरअसल, इन्हें सड़क पर 25 लाख रुपये कैश मिले. इन पैसों को इन्होंने अपने साथ नहीं रखा बल्कि पुलिस के हवाले कर दिया. इनकी ईमानदारी को देखकर पुलिस ने इनका सम्मान भी किया.

तस्वीर देखें

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद को सड़क पर 25 लाख रुपये मिले. ये सभी 500 की गड्डियों में थे. इतने पैसे देखने के बाद इनके मन में बेईमानी की बात नहीं आई. इन्होंने मोदीनगर थाने में पहुंचकर एसएचओ भानु प्रताप सिंह को सभी पैसे सौंप दिए.  ई-रिक्शा चालक की ईमानदारी से खुश होकर डीसीपी देहात रवि कुमार ने सर्टिफिकेट और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

जानकारी के मुताबिक, आस मोहम्मद मंगलवार को तिबड़ा रोड स्थित बम्बे के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्हें वहां एक लावारिश बैग दिखा. जब आस मोहम्मद ने बैग को खोला तो वो दंग रह गए. उन्होंने पैसों को देखा फिर गिना. कुछ देर तक इंतज़ार करते रहे जब कोई नहीं आया तो फिर पुलिस थाने लेकर चले गए.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट कर इन्हें बधाई दी है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपके कारण ही ईमानदारी ज़िंदा है.

Advertisement

सड़क किनारे मिले पैसो से भरे बैग को पुलिस को सौप कर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ई रिक्शा चालक को डीसीपी ग्रामीण द्वारा किया गया सम्मानित

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India