सलमान खान के हमशक्ल ने की ऐसी जबरदस्त एक्टिंग, देखकर धोखा खा जाएंगे आप, लोग बोले- गरीबों के सलमान - देखें Video

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा शख्स हू-ब-हू सलमान खान की तरह ही दिख रहा है. उसकी शक्ल हू-बू-हू सलमान खान से मिल रही है. बहुत से लोग तो पहली बार में धोखा खा जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान के हमशक्ल ने की ऐसी जबरदस्त एक्टिंग, देखकर धोखा खा जाएंगे आप

बॉलीवुड में जितने स्टार्स हैं उनमें से ज्यादातर के हमशक्ल (Duplicate) को आपने अबतक जरूर देखा होगा. कई बार तो कुछ हमशक्ल ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि वो असली स्टार है या उसका हमशक्ल. सिर्प उनकी शक्ल ही नहीं बल्कि उनके कपड़े, चलने-फिरने और उठने-बैठने और खाने-पीने का स्टाइल भी उनसे बिल्कुल मिलता-जुलता होता है. वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार, दबंग और भाई जान सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल छाए हुए हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा शख्स हू-ब-हू सलमान खान की तरह ही दिख रहा है. उसकी शक्ल हू-बू-हू सलमान खान से मिल रही है. बहुत से लोग तो पहली बार में धोखा खा जा रहे हैं कि वाकई ये सलमान खान हैं या उनका हमशक्ल. इस वीडियो में सलमान के हमशक्ल ने 'क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम...' गाने पर एक्टिंग की है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं, कि आखिर ये शख्स सलमान खान जैसी नकल कैसे कर पा रहा है.

देखें Video:

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स का नाम सुशांत खन्ना है और ये बिल्कुल सलमान खान जैसा दिखता है. इसे पहली बार देखकर तो कोई भी धोखा खा सकता है. दिलचस्प बात तो यह है कि इनकी पर्सनैलिटी भी बिल्कुल सलमान खान की तरह है. हावभाव भी पूरी तरह से सलमान से मिलता-जुलता है. सुशांत खन्ना के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं और ये आए दिन सलमान की नकल करके वीडियोज बनाते रहते हैं. वीडियो देखने के बाद बहुत से लोगों ने कहा कि ये गरीबों के सलमान खान है.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल
Topics mentioned in this article