सचिन तेंदुलकर ने KHABY LAME जैसी की एक्टिंग, 48 लाख लोगों को पसंद आया ये वीडियो

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया (Sachin Tendulkar Social Media) पर हमेशा कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते ही रहते हैं. अपने वीडियो के ज़रिए वो अपने फैंस को खास संदेश देते हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया (Sachin Tendulkar Social Media) पर हमेशा कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते ही रहते हैं. अपने वीडियो के ज़रिए वो अपने फैंस को खास संदेश देते हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 48 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर खैबी लेम की कॉपी करते हुए नज़र आ रहे हैं. वो इस वीडियो के ज़रिए पानी बचाने को कह रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस बहुत ही ज़्यादा प्रभावित नज़र आ रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर पानी बचाने को कह रहे हैं. अपने इस वीडियो में अपने फैंस को खास संदेश दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- पानी का एक-एक बूंद जरूरी है. 

खैबी लेम वर्तमान समय के सुपरस्टार हैं. वो इंटरनेट सेंसेशन भी हैं. सिर्फ अपने एक्सप्रेशन से वो लोगों को बातें समझा देते हैं. सचिन तेंदुलकर ने खैबी लेम की तरह ही अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi के हाइड्रोजन बम, कट्टा विवाद और Yogi का Mafia पर एक्शन | Bihar Elections