पूरी टीम को स्लेजिंग करेंगे..नन्हें कैप्टन की 'हडल टॉक' को सुन रोम-रोम में भर जाएगा जोश

ये खिलाड़ी न सिर्फ अपनी खेल से जुड़ी स्किल्स में माहिर थे, बल्कि स्लेजिंग भी बहुत एग्रेसिव तरीके से करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस नन्हें कैप्टन का वीडियो हो रहा वायरल

Young Captain Huddle Talk: क्रिकेट में स्लेजिंग आम बात है. ये प्रक्रिया आमतौर पर तब अपनाई जाती है, जब एक टीम चाहती है कि उनकी टीम की हौसलाफजाई हो और दूसरी टीम उनके स्लजिंग से ही पस्त हो जाए या हिम्मत हार जाए. ये मनोवैज्ञानिक रणनीति कई बार क्रिकेट में कारगर होती है और कई बार चूक भी जाती है. 90 के दशक में और 2000 के दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम इसमें माहिर थी, जिस वक्त ये टीम स्टीव वॉग और रिकी पॉन्टिंग के नेतृत्व में खेला करती थी. ये खिलाड़ी न सिर्फ अपनी खेल से जुड़ी स्किल्स में माहिर थे, बल्कि स्लेजिंग भी बहुत एग्रेसिव तरीके से करते थे. खासतौर से पोंटिंग के समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के साथ-साथ स्लेजिंग में भी माहिर थी. उसी दौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो वर्ल्ड कप भी जीते हैं.

विराट कोहली हुए माहिर

अब अगर मौजूदा दौर की इस संबंध में बात करें, तो टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में महारत हासिल करते जा रहे हैं. खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की स्लेजिंग की कला साफ दिखाई दे रही है. अपनी कप्तानी के दौर में भी विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों में यही फियरलेस अप्रोच को बढ़ावा दिया था.

विराट कोहली की इस डायनामिक कप्तानी पारी में ही भारत ने बैक टू बैक ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती हैं. भले ही राते में कितनी भी बाधाएं आती रही हों. साल 2017 से 21 के बीच विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैच जीते.

स्लेजिंग का वीडियो वायरल

एक वायरल वीडियो में एक यंग कप्तान अपनी टीम को कुछ यही सीख दे रहा है, जो अपने प्लेयर्स से कह रहा है कि सब स्लेजिंग करेंगे. वो भी मैच शुरू होने की शुरुआत से ही. इस वीडियो को शेयर किया है क्रिकेटोपिया नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें बहुत से बच्चे क्रिकेट की व्हाइट यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं और पीछ से आवाज आ रही है सब स्लेजिंग करेंगे. वीडियो पर कैप्शन लिखा है, मैच के प्लान बिल्कुल प्वाइंट पर हैं.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अब मिलेगी रिमांड? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article