कुएं के ऊपर रस्सी से बंधी उल्टी खाट पर डांस करने लगीं सास बहू, लोगों ने पूछा- जमीन कम पड़ गई थी क्या

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक सास-बहू की जोड़ी जमीन को छोड़ हवा में खाट बांध कर डांस करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स ने अपने माथा पकड़ लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुएं में टंगी-टंगी सास बहू ने किया गजब का डांस, वीडियो वायरल

इन दिनों हर कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने की चाह में कुछ भी करने को तैयार है. सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बटोरने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक परिस्थितियों में भी वीडियो शूट करते हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल एक ताजा वीडियो कुछ इसी तरह की बेवकूफी का सबूत है, जहां एक सास-बहू की जोड़ी जमीन को छोड़ हवा में खाट बांध कर डांस करते दिखाई दे रही हैं. नेटिजन्स वीडियो को देखने के बाद हैरान हैं, साथ ही कई यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

जान को खतरे में डालने वाला डांसॉ

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इन दिनों गरबा कर रही सास-बहू की जोड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अपनी जान को जोखिम में डाल कर दोनों महिलाएं कुएं के ऊपर रस्सी से बंधी हवा में झूलती हुई खाट पर बैठ कर गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. बूढ़ी अम्मा थोड़ी सी डरी हुई और संभल कर डांस करती नजर आ रही हैं, तो वहीं बहू रानी का जोश हाई लेवल है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली, तो वहीं कुछ यूजर्स फनी कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

'जमीन कम पड़ गई थी'

कुएं के ऊपर हवा में बंधी खाट पर गरबा कर रही सास-बहू की जोड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों का ध्यान खींच रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 72 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.1 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सासू मां और बहू रानी की आखिरी कहानी." दूसरे यूजर ने लिखा, ''रस्सी कटी तो समझो रसीद फटी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर आप कुएं में गिर गए तो आपका धिन तक धिन तक हो जाएगा."

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Mahila Samriddhi Yojana: 2500 रु महीना, Delhi की किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे? जानें सारी शर्तें