रनवे पर फन फैलाए घूम रहे सांप पर नेवला गैंग ने किया हमला, देख लोग बोल- रजिया गुंडों में फंस गई

Snake And Mongoose Fight: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेवला जहां अपनी फुर्ती से सांप को दबोचना चाहता है, तो वहीं नागराज भी नेवले को डसकर उसका काम तमाम करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Patna Airport Fight Between Snake And Mongoose: आपने किस्से कहानियों में सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में तो अक्सर सुना ही होगा, आज उनकी लड़ाई भी देख लीजिए. जी हां आपने ठीक पड़ा. सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप और नेवले की लड़ाई का एक जबरदस्त वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबालेंगे. वायरल हो रहा यह वीडियो पटना एयरपोर्ट के रनवे का बताया जा रहा है, जो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने हुए सांप और नेवला (Saanp Aur Nevla Ki Ladai)

चौंका देने वाले इस वीडियो में एयरपोर्ट के रनवे पर एक-दूसरे के खून के प्यासे सांप और नवेले को बुरी तरह भिड़ते देखा जा सकता है. इस लड़ाई में कोई भी एक-दूसरे को बचने का मौका नहीं दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेवला जहां अपनी फुर्ती से सांप को दबोचना चाहता है, तो वहीं नागराज भी नेवले को डसकर उसका काम तमाम करना चाहते हैं. वीडियो में सांप और नेवले के बीच खूनी जंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के बक्के रह गए है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर भिड़े तीन नेवले और सांप (Patna Airport video)

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कुछ ही देर में सांप को देखकर तीन नेवले वहां आ धमकते हैं और देखते ही देखते नेवलों की गैंग सांप को चारों तरफ से घेर लेती है. इस बीच गुस्से से तिलमिलाया सांप फन फैलाकर नेवले पर हमला बोल देता है, फिर क्या था खुद पर हमला होता देख नेवला भी दांतों से सांप को पकड़ने की कोशिशें करने लगता है. इस लड़ाई को खत्म करने की जगह वहां मौजूद कोई शख्स इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लेता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज रजिया गुंडों में फंस गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक नेवला ही सांप पर भारी पड़ जाता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई रनवे पर इस तरह की लड़ाई मैंने पहली बार देखी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi