Saand Ne Tractor Utha Dia: सांड की लड़ाई तो आपने कभी न कभी देखी ही होगी. सोशल मीडिया पर अक्सर सांड से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी चौंका भी देते हैं. इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े कई चौंकाने वाले और मनोरंजक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड (बैल) और एक ट्रैक्टर (bull pushes tractor) के आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है. यह वीडियो इतना हैरान करने वाला है कि जिसने भी देखा, वो सन्न रह गया. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे इस 'बाहुबली' सांड अपनी सींगों की मदद से ट्रैक्टर को हवा में उठा दिया.
यहां देखें वीडियो
ट्रैक्टर बना सांड के गुस्से का शिकार (Saand Vs Tractor Video)
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक सांड सड़क पर आगे बढ़ रहा होता है, तभी एक ट्रैक्टर उसका रास्ता रोक लेता है. ट्रैक्टर का ड्राइवर पहले तो सांड को देखकर रुकता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि सब चौंक जाते हैं. सांड बिना डरे ट्रैक्टर की ओर दौड़ता है और पूरी ताकत से ट्रैक्टर को टक्कर मारता है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि ट्रैक्टर पीछे खिसक जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड की ताकत कितनी जबरदस्त है. वो किसी डर या झिझक के बिना ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन को भी पीछे धकेल देता है. यह नजारा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि जानवरों की ताकत को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका (tractor blocked bull)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट्स में सांड की हिम्मत और ताकत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा, सांड नहीं, पावरहाउस है ये. वहीं कुछ ने कहा कि, इस वीडियो को देखकर ट्रैक्टर कंपनियों को भी दो बार सोचना पड़ेगा. इस वीडियो को देखकर एक बार फिर साबित होता है कि प्रकृति में जानवरों की ताकत और उनके स्वाभाविक रिएक्शन कितने अविश्वसनीय हो सकते हैं. खासकर जब कोई उनकी राह में आता है, तो वे किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं, यह नजारा किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं लग रहा.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट